‘दाढ़ी वाले को हल्के में मत लेना, दाढ़ी ने महाविकास अघाड़ी को गड्ढे में डालने का काम किया…’, बोले एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने सूबे की सियासत से जुड़ा बड़ा बयान दिया है. उन्होंने चुनावी चर्चा के बीच MVA पर निशाना साधते हुए कहा, “मुझे भी हल्के में लिया था, दाढ़ी को हल्के में मत लेना, दाढ़ी ने आपकी महाविकास अघाड़ी को गड्ढे में डालने का काम किया है. चालू सरकार को टांगा.” एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि ऐसा करने के लिए हिम्मत लागती है, डेयरिंग लगती है और जिगर लगता है.

आज होगा चुनाव का ऐलान

महाराष्ट्र और झारखंड का चुनावी बिगुल आज बजने वाला है. चुनाव आयोग आज महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावों को लेकर 3.30 बजे तारीखों का ऐलान करने जा रहा है. चुनाव आयोग ने बकायदा पत्र जारी कर बताया है कि राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में दोपहर 3.30 बजे प्रेस कांफ्रेंस होगी, जिसमें चुनाव और मतगणना की तारीख का ऐलान किया जायेगा.

महाराष्ट्र और झारखंड दोनों ही राज्यों का राजनीतिक माहौल इस समय गर्माया हुआ है. ये चुनाव राज्यों के अलावा राष्ट्रीय राजनीति पर भी असर डालने वाला है. महाराष्ट्र की बात की जाये तो यहां इस समय शिवसेना के नेतृत्व वाली एकनाथ शिंदे की सरकार है, जिन्होंने पुरानी शिवसेना से बागवत करने के बाद बीजेपी से हाथ मिलाया था और राज्य में सरकार बनाई थी. इस सरकार में एनसीपी का अजित गुट भी शामिल है.

सियासी खटपट के बाद MVA ने बनाई थी सरकार

महाराष्ट्र में विधानसभा के 288 सदस्यों को चुनने के लिए मतदान होना है. राज्य में पिछला विधानसभा चुनाव अक्टूबर 2019 में हुआ था, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए को सरकार बनाने के लिए स्पष्ट बहुमत मिला था, लेकिन आंतरिक कलह के कारण, शिवसेना ने गठबंधन (एनडीए) छोड़ दिया था और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ एक नया गठबंधन बनाया था. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भी एमवीए में शामिल होकर यहां राज्य सरकार बनाई थी, जिसमें उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने थे.

अभी महाराष्ट्र में शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार

2022 में महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट के बाद एकनाथ शिंदे ने 40 विधायकों के साथ बीजेपी के साथ सरकार बनाई. जिसके बाद एकनाथ शिंदे नए मुख्यमंत्री बने थे. 2023 के राजनीतिक संकट के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का अजित पवार गुट भी सरकार में शामिल हो गया था.

ये खबर भी पढ़ें

‘ये बूढ़ा अभी नहीं रुकेगा, चाहे 84 साल का हो जाऊं या 90 का’, गरजे शरद पवार

Advertisements