बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में इस बार सलमान खान ने चुप्पी तोड़ी और कई मुद्दों पर खुलकर बोले। शो की शुरुआत जहां कंटेस्टेंट तान्या मित्तल के जन्मदिन से हुई, वहीं माहौल उस समय बदल गया जब सलमान ने इशारों-इशारों में अभिनव कश्यप पर टिप्पणी कर दी।
दरअसल, अभिनव कश्यप ने कुछ समय पहले सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने दावा किया था कि इंडस्ट्री में सलमान और उनका परिवार दबाव बनाकर उनके करियर को नुकसान पहुंचाते हैं। इस विवाद ने फिल्म जगत में हलचल मचा दी थी। हालांकि सलमान ने अब तक इस पर सीधा जवाब नहीं दिया था। लेकिन बिग बॉस के मंच से उन्होंने पहली बार तल्ख अंदाज में कहा – “बातें करने से कुछ नहीं होगा, काम करके दिखाओ।”
सलमान के इस बयान को सीधे तौर पर अभिनव कश्यप के आरोपों से जोड़कर देखा जा रहा है। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि इंडस्ट्री में मेहनत और काम से पहचान मिलती है, न कि बेबुनियाद बातें फैलाने से। सलमान का कहना था कि आरोप लगाने से किसी का करियर नहीं बनता, बल्कि मेहनत और लगन ही असली रास्ता है।
इस दौरान सलमान ने प्रतियोगियों को भी सलाह दी कि शो में रणनीति बनाने और राजनीति करने से बेहतर है कि वे अपने टैलेंट और ईमानदारी से आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि झूठ और नकारात्मकता से लोग कुछ समय के लिए चर्चा में आ सकते हैं, लेकिन असली सफलता हमेशा काम और व्यवहार से मिलती है।
सोशल मीडिया पर सलमान के इस बयान को लेकर बहस छिड़ गई है। कई लोग मान रहे हैं कि यह अभिनव कश्यप को सीधा जवाब था, वहीं कुछ का कहना है कि सलमान ने सामान्य तौर पर इंडस्ट्री की सोच को सामने रखा।
मनोरंजन जगत में यह विवाद नया नहीं है। बड़े सितारों पर समय-समय पर पक्षपात और दबाव डालने के आरोप लगते रहे हैं। लेकिन सलमान के इस बयान से साफ हो गया कि वे अब इस मुद्दे को हल्के में नहीं ले रहे।
यह देखना दिलचस्प होगा कि अभिनव कश्यप सलमान के इस तंज पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं, क्योंकि मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ चुका है।