Vayam Bharat

“हमें पकड़ने की कोशिश न करना, क्योंकि…”, स्कूल में चोरी के बाद आरोपी का अजब चैलेंज

बड़वानी: आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आती हैं. ये चोर घरों में घुसकर गहने, पैसे और अन्य घरेलू सामान चुरा लेते हैं. लेकिन बड़वानी जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के भासकुर चौकी के ग्राम मोरानी के सरकारी स्कूल में बीती रात चोरों की अजीब-ओ-गरीब करतूत सामने आयी. शुक्रवार सुबह 10 बजे स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक गांव के सरकारी विद्यालय में चोरी की घटना घटी. चोर छत का ताला तोड़कर घुसे और स्कूल के रसोई घर में रखे सामान को अस्त-व्यस्त कर गैसे चूल्हे में लगे गैस सिलेंडर को लेकर रफूचक्कर हो गए.

Advertisement

हमें पकड़ने की कोशिश न करना क्योंकि चोर को पकड़ना…

चोरों ने स्कूल के कार्यालय का ताला खोलने का असफल प्रयास भी किया मगर दरवाजा नहीं खोल पाए. जिससे नाराज चोरों ने स्कूल कार्यालय के दरवाज़ा नहीं खुलने पर उदासी वाला स्माईली का लोगो बनाकर लिख दिया “नाकाम मिशन”. वहीं कक्षाओं में लगे पंखे निकाले ओर स्कूल के बोर्ड पर लिख दिया “हमें पकड़ने की कोशिश न करना क्योंकि चोर को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.”

खुले तौर पर पुलिस को भी दे दिया चैलेंज

इधर, गांव मोरानी के ग्रामीण सतेंद्र मालवीय ने बताया कि “हमारे गांव के सरकारी स्कूल में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. साथ ही चोरों ने खुले तौर पर पुलिस को भी चैलेंज देते हुए स्कूल की कक्षा के बोर्ड पर उन्हें न पकड़ने की कोशिश करने का चैलेंज लिख दिया. बच्चों के लिए लिखा कि कल स्कूल मत आना.” उन्होंने बताया कि स्कूल से चोर गैस की टंकी, चाय बनाने का चूल्हा सहित पंखे खोलकर ले गए.

भासकुर चौकी पर लिखित शिकायत दर्ज करवाई

शासकीय हाई स्कूल मोरानी के प्रधान अध्यापक प्रभारी प्राचार्य रविंद कुमार करिल ने बताया कि “कल गुरुवार-शुक्रवार की रात को सरकारी स्कूल में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए स्कूल से एक गैस सिलेंडर, एक गैस चूल्हा, दस छत पंखे, दो स्टेशनरी बोर्ड, तीन दीवार घड़ी सहित एक बीएलओ किट बैग की चोरी कर रफूचक्कर हो गए. हम लोग स्कूल पहुंचे तो हमें उक्त चोरी की घटना की जानकारी मिली. स्कूल की कक्षा भी अस्त व्यस्त थी. हमने भासकुर चौकी पर लिखित शिकायत दर्ज करवाई है.”पुलिस कर रही है मामले की जांच

राजपुर थाना क्षेत्र के भासकुर चौकी पुलिस ने बताया कि चौकी क्षेत्र के ग्राम मोरानी के सरकारी शासकीय हाई स्कूल में चोरी की घटना की जानकारी मिली है. स्कूल प्राचार्य ने लिखित शिकायत दर्ज की है. पुलिस उक्त मामले की जांच कर रही है.

Advertisements