मध्य प्रदेश के गुना जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां गीता नामक एक महिला ने पति के वियोग में आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी गीता बाई ने एक बार नहीं बल्कि दो–दो बार अपनी जान देने की कोशिश की थी लेकिन उसे बचा लिया गया था. वहीं, आखिरकार गीता ने तीसरी बार जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली.
दरअसल, मुकेश राजपूत (32) की मौत 3 जनवरी को हार्ट अटैक से हो गई थी. पति की मौत से पत्नी गीता विचलित हो गई थी. साथ ही गीता ने पति के मौत के बाद शव के पास बैठकर यह भी कहा था कि “तुम घबराओ मत मैं आ रही हूं”. गीता ने सबसे पहले फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन उसे बचा लिया गया.
2019 में हुई थी शादी
दूसरी बार गीता ने अपने हाथ की नस काटकर जान देने की कोशिश की लेकिन उसे दोबारा बचा लिया गया. लेकिन तीसरी बार उसने जहर खा लिया. जहर खाने के बाद गीता को शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए रेफर किया गया. लेकिन मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान 7 जनवरी को गीता की मौत हो गई. गीता और मुकेश की शादी 2019 में हुई थी.
मुकेश अपनी पत्नी के साथ रमगड़ा गांव में रहता था. दोनों से 2 बेटियां भी हैं. एक की उम्र 2 साल और दूसरे की उम्र 4 महीने है. पति मुकेश की मौत के बाद गीता बेसुध हो गई थी. शव के पास बैठकर बस एक ही रट लगाए हुए थी कि “तुम घबराना मत मैं आ रही हूं”. आखिरकार गीता अपने पति के पास चली ही गई. अब दोनों बच्चों की जिम्मेदारी मिलकर हम लोग उठाएंगे.