Vayam Bharat

सुल्तानपुर का दोस्तपुर बना स्मैक तस्करी का हब, व्यापारियों ने तस्करों का नाम सार्वजनिक कर कार्रवाई की उठाई मांग

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर के दोस्तपुर में स्मैक की तस्करी और जुए के खेल के कारण स्थानीय लोगों में काफी रोष है. क्षेत्र में इसके चलते चोरी की घटनाओं में तेजी आई है. शुक्रवार को इसी के मद्देनजर व्यापारियों ने थाने पहुंचकर शिकायत की. स्मैक का कारोबार करने वालों का नाम सार्वजनिक कर पुलिस को दिया है.

Advertisement

कादीपुर तहसील क्षेत्र के दोस्तपुर थाना अंतर्गत दो दर्जन की संख्या में व्यापारी दोस्तपुर थाने पर पहुंचे थे. जिन्होंने संयुक्त रूप से एक शिकायती पत्र थानाध्यक्ष पंडित त्रिपाठी को सौंपा है. शिकायती पत्र में उल्लेख किया गया है कि, क्षेत्र में मादक पदार्थ और जुआ का खेल तेजी से चल रहा है. इस कारण चोरी की वारदात जहां बढ़ी हैं वहीं क्षेत्र के युवा भी नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं.

कल हुई थी बाइक चोरी

14 नवम्बर को शरद गुप्ता की बाइक चोरी हुई, इसके बाद से कस्बे वासी अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. आए दिन लोगों के सामान गायब हो रहे हैं. व्यापारियों ने क्षेत्र के तोसू, अमित मोदनवाल, पप्पू जायसवाल, गायत्री देवी, कल्पना मिश्रा, उमाकांत, मालती आदि पर स्मैक तस्करी का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष पंडित त्रिपाठी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन व्यापारियों को दिया है.

ज्ञापन देने वालों में भूपेंद्र कुमार त्रिपाठी, अभिषेक उपाध्याय, साजन मिश्रा, अभिषेक पाठक, अनुराग पाठक, पंकज शुक्ला, मोनू पाठक, निशू तिवारी, संजय पाठक और विनोद कुमार पाठक आदि रहे.

Advertisements