Pakistan Stock Market Crash: पाकिस्तान पर डबल अटैक, इधर आतंकी ठिकाने तबाह… उधर बाजार में मचा हाहाकार

भारत ने मंगलवार को पाकिस्तान पर एक बड़ा एक्शन (India’s Strike On Pakistan) लिया है और ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत एयर स्ट्राइक करते हुए 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर तबाह कर दिया. इसका सीधा असर पाकिस्तान के शेयर बाजार पर देखने को मिला और ये खुलने के साथ ही क्रैश (Pakistan Stock Market Crash) हो गया. KSE-100 में अचानक 6000 अंक से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgan Terror Attack) के बाद से ही ये लगातार बिखरता जा रहा था.

Advertisement

खुलते ही क्रैश हो गया PAK शेयर बाजार
भारत की एयर स्ट्राइक से जहां पाकिस्तान में हड़कंप मच गया, तो वहीं पाकिस्तानी शेयर बाजार में भी हाहाकार (PSX Crash) मचा नजर आया. जी हां, बुधवार को कराची स्टॉक एक्सचेंज का (KSE-100) इंडेक्स खुलने के साथ ही 6000 अंक या करीब 6 फीसदी के आस-पास टूट गया. ये इंडेक्स अपने पिछले बंद 1,13,568.51 के मुकाबले जोरदार गिरावट लेकर ओपन हुआ और कुछ ही देर में गिरकर 1,07,296.11 के लेवल पर कारोबार करता हुआ नजर आया. ये पाकिस्तानी शेयर मार्केट में 2021 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है.

हालांकि, पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Pakistan Defence Minister) के भारत के हमले के बाद दिए गए बयान के बाद बाजार की घबराहट कुछ कम हुई. गौरतलब है कि भारत द्वारा पाकिस्तान और POK में आतंकी ठिकानों पर की गई स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कहा है कि अगर भारत आगे कोई कार्रवाई नहीं करता है, तो फिर पाकिस्तान कुछ भी नहीं करेगा.

पहलगाम हमले के बाद से 11000 अंक फिसला
भारतीय हमले से घबराए पाकिस्तानी शेयर मार्केट में बुधवार (Pakistan Market In Fear) को मचे हड़कंप के दौरान सबसे ज्यादा गिरावट ऑयल एंड गैस के अलावा सीमेंट कंपनियों के शेयरों में देखने को मिली है. यहां बता दें कि भारत के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही KSE-100 बुरी तरह टूट रहा है और अब तक ये करीब 11000 अंक से ज्यादा फिसल चुका है. बीते हफ्ते में ही पाकिस्तानी शेयर बाजार 7 फीसदी से ज्यादा टूटा है. बता दें कि बीते 22 अप्रैल को Pahalgam Attack वाले दिन केएसई-100 1,18,383.38 पर बंद हुआ था.

भारत के हमले में मारे गए 90 आतंकी!
गौरतलब है कि बीते 22 अप्रैल को हुए Pahalgam Terror Attack के जवाब में भारत ने बड़ा एक्शन लेते हुए तीनों सेनाओं के जॉइंट ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान के 4 और पीओके के 5 ठिकानों को टारगेट किया है. भारतीय खुफिया एजेंसी RAW ने सभी टारगेट की पहचान की थी, जिसके बाद पूरी प्लानिंग के साथ लश्कर और जैश के ठिकानों पर हमला किया गया. पाकिस्तान भले ही गीदड़ भभकी देता रहा हो, लेकिन भारत ने ये एयरस्ट्राइक कर अपना दम दिखा दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में करीब 90 आतंकियों को मारा गया है.

Advertisements