दिल्ली रोहिणी में डबल मर्डर, दामाद ने पत्नी और सास की हत्या की

दिल्ली के रोहिणी इलाके में हुए डबल मर्डर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस के अनुसार, रोहिणी सेक्टर-17 में रहने वाली मां-बेटी की हत्या उनके दामाद ने कैंची से हमला करके कर दी। घरेलू विवाद के चलते हुई इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

मृतकों की पहचान 27 वर्षीय प्रिया और उनकी 63 वर्षीय मां कुसुम सिन्हा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि प्रिया अपने पति योगेश सहगल से विवाद के कारण अपनी मां के घर रह रही थी। इसी दौरान आरोपी वहां पहुंचा और गुस्से में दोनों पर कैंची से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी योगेश घटना के बाद फरार हो गया है। पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुट गई हैं। वहीं, क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। हत्या में इस्तेमाल कैंची को पुलिस ने बरामद कर लिया है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, घटना इतनी भयावह थी कि मोहल्ले में दहशत फैल गई। मौके पर मौजूद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में यह साफ हो गया है कि मामला घरेलू कलह का है, हालांकि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी योगेश की गिरफ्तारी के बाद ही असल वजह पूरी तरह सामने आ पाएगी। पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी है और उसके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

यह घटना एक बार फिर इस बात की ओर इशारा करती है कि घरेलू विवाद किस हद तक खतरनाक रूप ले सकता है। मां-बेटी की इस दर्दनाक हत्या ने न केवल परिजनों बल्कि पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है। पुलिस ने भरोसा जताया है कि आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।

Advertisements
Advertisement