पत्नी से झगड़े के बाद सुबह रेल पटरी पर मिला पति का शव, गांव में मचा हड़कंप

बिहार के कटिहार-सिलीगुड़ी रेलखंड पर सुधानी रेलवे स्टेशन के पास एक युवक का शव पाया गया है. शव रेल पटरी पर मिला है. इससे इलाके में सनसनी मच गई है. मृतक की पहचान मंटू शर्मा के रूप में की गई है. मृतक आजमनगर थाना इलाके के दनिया गांव का रहने वाला था. स्थानीय लोगों ने इसे हादसा बताया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मंटू शर्मा ट्रेन के नीचे आ गया था, जिससे उसकी मौत हो गई.

वहीं घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के परिवार ने उसकी हत्या की आशंका जताई है. सुचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी तक कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. मृतक के ससुराल वालों ने बताया कि मंटू की गुरुवार की रात अपनी पत्नी से लड़ाई हुई थी.

शुक्रवार को मंटू सुबह शौच करने के लिए घर से बाहर निकला. फिर रेल पटरी के पास चला गया, जो घर से मात्र 500 मीटर की दूरी पर है. मंटू शौच के लिए पटरी के पास गया था और चलती ट्रेन की चपेट में आने से उसका एक पैर, एक हाथ और उसके सिर का आधा भाग कट गया और उसकी मौत हो गई. ऐसा दावा स्थानीय लोगों ने किया है.

वहीं मंटू के भाई ने घटना के 24 घंटे पहले मंटू से मारपीट होने की बात कही है. जो इस बात की ओर संकेत करता है कि ये हत्या का मामला भी हो सकता है. पिलहाल पुलिस इस मामले में कह रही है कि पहली नजर में उसे ये मामला खुदकुशी का लग रहा है. मृतक के परिवार वालों की ओर से जो औपचारिक शिकायत दी जाएगी, उसके आधार पर पुलिस आगे की जांच करेगी.

पुलिस इस मामले की गुत्थी सुलझाने के प्रयास में लगी है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, ताकि मंटू की मौत कैसे हुई, ये साफ तौर से पता चल सके. मंटू अपने पीछे परिवार के साथ-साथ अपनी पत्नी लक्खी कुमारी और दो बच्चों को छोड़ गया है.

Advertisements
Advertisement