बिहार के कटिहार-सिलीगुड़ी रेलखंड पर सुधानी रेलवे स्टेशन के पास एक युवक का शव पाया गया है. शव रेल पटरी पर मिला है. इससे इलाके में सनसनी मच गई है. मृतक की पहचान मंटू शर्मा के रूप में की गई है. मृतक आजमनगर थाना इलाके के दनिया गांव का रहने वाला था. स्थानीय लोगों ने इसे हादसा बताया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मंटू शर्मा ट्रेन के नीचे आ गया था, जिससे उसकी मौत हो गई.
वहीं घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के परिवार ने उसकी हत्या की आशंका जताई है. सुचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी तक कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. मृतक के ससुराल वालों ने बताया कि मंटू की गुरुवार की रात अपनी पत्नी से लड़ाई हुई थी.
Advertisements