लखनऊ में डबल मर्डर… मायके में रह रही थी नाराज पत्नी, पति सुलह करने पहुंचा, कहासुनी हो गई तो सास-ससुर का कर दिया कत्ल

लखनऊ के आलमबाग इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब दामाद ने अपनी सास और ससुर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पारिवारिक विवाद में हुई इस दोहरी हत्या से पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई. वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था, जिसके चलते पत्नी मायके में रह रही थी.

जानकारी के अनुसार, यह घटना लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र के गढ़ी कनौरा की है. मृतकों की पहचान 73 वर्षीय आशा देवी और 75 वर्षीय अनंत राम के रूप में हुई है. आरोपी दामाद का नाम जगदीप सिंह है, जो मूल रूप से उन्नाव का रहने वाला है. घटना के बाद मोहल्ले वालों ने आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस का कहना है कि जगदीप की पत्नी पूनम से पिछले पांच वर्षों से विवाद चल रहा था. दोनों के बीच घरेलू कलह के चलते पूनम काफी समय से अपने मायके गढ़ी कनौरा में रह रही थी. मंगलवार को जगदीप अपनी ससुराल सुलह की उम्मीद लेकर पहुंचा था. बताया जा रहा है कि बातचीत के दौरान माहौल फिर से बिगड़ गया और कहासुनी के बीच जगदीप ने आपा खो दिया. उसने अपने साथ लाया चाकू निकाला और पहले ससुर अनंत राम पर हमला कर दिया, फिर सास आशा देवी को भी मौत के घाट उतार दिया.

घटना के वक्त घर में चीख-पुकार मच गई, जिसे सुनकर पड़ोसी इकट्ठा हो गए. उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी. कुछ ही देर में आलमबाग थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.

इस मामले में डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद की पुष्टि हुई है. हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस पूरे मामले की तह तक जाने के लिए परिवार के अन्य सदस्यों और पड़ोसियों से भी पूछताछ कर रही है. इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस टीम तैनात कर दी गई है.

Advertisements
Advertisement