नॉर्थ दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में मंगलवार को डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. यहां एक घर में एक युवती और 6 महीने की बच्ची की हत्या की गई है. वहीं युवती का एक साथी फरार हो गया है जिस पर हत्या का शक जताया जा रहा है. युवती और बच्ची के मर्डर की बात जब पड़ोसियों को पता चली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सिविल लाइन थाना पुलिस फिलहाल फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे.
पड़ोसियों से मिली जानकारी के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. कमरे के अंदर 22 साल की युवती और 6 महीने की मासूम की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी. पुलिस ने शवों को बरामद किया है और परिजनों को सूचना दी है. पुलिस अब मौके से सबूतों को इकट्ठा करने में जुटी है. फॉरेंसिक टीम वारदात के सबूत इकट्ठा करने में जुटी हुई है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
निखिल पर हत्या का शक
पुलिस ने बताया कि मृतक युवती का नाम सोनल है और उसकी उम्र 22 साल है और 6 महीने की बच्ची का नाम यशिका है. सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोनल के बॉयफ्रेंड पर हत्या का शक है. यशिका सोनल की दोस्त की बेटी है. सोनल अपने बॉयफ्रेंड निखिल के साथ लिव इन में रहती थी. अपने बॉयफ्रेंड से झगड़ा होने के बाद सोनल वहां से भाग आई थी और मजनू का टीला में रहने वाली अपनी दोस्त रश्मि के घर आ गई थी.
मासूम को भी नहीं छोड़ा
जब रश्मि घर पर नहीं थी उस वक्त निखिल आ गया और उसने फिर से सोनल से झगड़ा करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते बात इतनी बिगड़ गई कि निखिल ने सोनल पर चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान उसने 6 महीने की बच्ची को भी नहीं छोड़ा और उसे भी चाकू गोदकर मार डाला. पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी गई है.