सूरजपुर पुलिस की दोहरी सफलता: बहते युवक को दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बचाया, दूसरी कार्रवाई में 80 नग नशीली इंजेक्शन के साथ दो गिरफ्तार

सूरजपुर: जिले में पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में साहस, मानवीयता और कानून व्यवस्था की सशक्त मिसाल पेश की है. प्रतापपुर पुलिस की टीम ने उफनती नदी में बह रहे 18 वर्षीय युवक विनय टोप्पो को करीब 3 किलोमीटर तक पीछा कर दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल बचा लिया, वहीं बसदेई पुलिस ने अवैध नशीले इंजेक्शनों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की.

Advertisement

बहते युवक को बचाकर रचा मानवता का उदाहरण

जगन्नाथपुर निवासी विनय टोप्पो किसी अज्ञात कारण से तेज बारिश के बीच बाकी नदी में गिरकर बह गया था. सूचना मिलते ही प्रतापपुर पुलिस सक्रिय हुई और जान की परवाह किए बिना नदी में उतरकर युवक को बचाने का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. दो घंटे तक चला यह अभियान पुल से रस्सी फेंकने, कीचड़ व तेज बहाव से लड़ते हुए करीब 3 किलोमीटर तक चला. अंततः ग्रामीणों की मदद से युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. परिजनों के अनुसार युवक तीन दिन से लापता था, वह नदी में कैसे पहुंचा, इसकी जांच जारी है.

बसदेई पुलिस की कार्रवाई, नशीली दवाओं के साथ दो गिरफ्तार

इसी दौरान बसदेई चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम जूर में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को घेराबंदी कर पकड़ा. तलाशी लेने पर उनके पास से लिजेसिक और एविल के कुल 80 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए, जिनकी बाजार कीमत करीब ₹40,000 बताई जा रही है. गिरफ्तार तस्करों में शेख नेजायत (35), निवासी ग्राम जूर और डीएस कुमार सैनी (19), निवासी ग्राम बंजा शामिल है. पुलिस ने NDPS एक्ट की धारा 21(सी) के तहत केस दर्ज कर लिया है. मोटरसाइकिल व इंजेक्शन जब्त कर लिए गए हैं.

Advertisements