उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी कोतवाली पुलिस ने पॉलिटेक्निक छात्रा नन्दनी की हत्या का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में छात्रा के मंगेतर को गिरफ्तार किया है. मंगेतर को शक था कि उसकी होने वाली पत्नी किसी और से भी बात करती है. इसीलिए घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस आरोपी से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया.
सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी ने बताया कि मोहम्मदी थाना क्षेत्र के गांव मूड़ा निजामपुर निवासी मुरारी लाल ने अपनी 20 वर्षीय बेटी नन्दनी की शादी अपने बहनोई के बेटे जितिन निवासी निगोही जिला शाहजहांपुर में तय की थी. नन्दनी सलेमपुर कोन लखीमपुर में किराए पर रहकर पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रही थी. जितिन प्राइवेट टैक्सी चलाता था. गुरुवार को जितिन नोएडा से सवारी लेकर आया, फिर वह नन्दनी से मिला. शुक्रवार की सुबह दोनों कार से मंदिर गए.
युवती की गला दबाकर कर दी हत्या
मंदिर के बाद दोनों खीरी थाना क्षेत्र के गांव सिरैंचा के पास शारदा नहर के किनारे पहुंचे. यहां जितिन ने नन्दनी से कहा कि वह किसी और लड़के से बात न करे. लड़की ने कहा कि वह किसी से बात नहीं करती है. इसी में विवाद शुरू हो गया. लड़की ने जितिन को थप्पड़ मार दिया. जितिन ने कार में ही नन्दनी की मुंह दबाकर हत्या कर दी. शव को वही झाड़ियों में फेंक कर घर निगोही चला गया.
पुलिस पूछताछ में कबूला जुर्म
घर से जितिन ने नन्दनी के पिता को फोन किया और कहा कि उसका फोन बंद है, बात नहीं हो पा रही है. वह फिर घर से निकला और नन्दनी के पिता को लेकर लखीमपुर आ गया. यहां गुरुवार की शाम कोतवाली सदर में गुमशुदगी दर्ज कराई. कुछ देर बाद ही नन्दनी का शव देखा गया. उसकी पहचान की गई. पुलिस ने पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत का कारण मुंह दबाना बताया गया. पुलिस ने छानबीन शुरू की तो जितिन पर शक गहराया. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. उससे पूछताछ हुई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.