हनी सिंह के 8 मार्च को इंदौर बायपास पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर तकरार शुरू हो गई है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस संबंध में पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा है। इसमें कहा है कि जब तक आयोजक नगर निगम के सभी करों का भुगतान कर रसीद प्रस्तुत न करें, तब तक उन्हें आयोजन की अनुमति नहीं दी जाए।
पुलिस आयुक्त को लिखे पत्र के साथ महापौर ने एमआइसी सदस्य निरंजन सिंह चौहान द्वारा उन्हें लिखे एक पत्र को भी संलग्न किया है। पुलिस आयुक्त को लिखे पत्र में महापौर ने कहा कि ऐसे व्यवसायिक आयोजनों के लिए निर्धारित कर जमा कराने के बाद ही विभागीय अनुमति देने का काम किया जाना चाहिए।
एमआइसी सदस्य द्वारा आयोजन के संबंध में ली गई आपत्ति और शासन की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए आयोजन संबंधी किसी भी प्रकार की अनुमति जारी करने से पहले निकायों में जमा कराए जाने वाले सभी कर जमा करवाकर विभागों के अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के बाद ही अनुमति दें।
दोसांझ के कॉन्सर्ट से लिया सबक
- 8 दिसंबर 2024 को इंदौर में दिलजीत सिंह दोसांझ का कार्यक्रम हुआ था। इसके टिकट हजारों में बिके थे। आयोजकों ने नगर निगम को आश्वासन दिया था कि कार्यक्रम के बाद मनोरंजन कर जमा करा देंगे, लेकिन कार्यक्रम के बाद वे आए ही नहीं।
- नगर निगम ने आयोजकों को दो करोड़ रुपये मनोरंजन कर जमा कराने का नोटिस भी भेजा, लेकिन कुछ नहीं हुआ। यही वजह है कि नगर निगम इस घटना से सबक लेते हुए 8 मार्च को होने वाले कार्यक्रम के पहले ही कर जमा कराने के लिए दबाव बना रहा है।
फायर एनओसी नहीं दी जाए
- महापौर परिषद सदस्य चौहान ने बताया कि दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम के आयोजकों को टिकट बिक्री का दस प्रतिशत मनोरंजन कर के रूप में देना था, लेकिन उन्होंने अब तक इसका भुगतान नहीं किया है। यही वजह है कि हमने हनी सिंह के कॉन्सर्ट के आयोजकों से पहले ही संपर्क कर लिया।
- हमने अधिकारियों से कहा है कि कर का पैसा जमा नहीं होता है, तब तक निगम की फायर एनओसी नहीं दी जाए। इसके बाद भी अगर कार्यक्रम होता है तो उसे रोका जाए।