गोंडा की सड़कों पर पाकिस्तान मुर्दाबाद! 500 मीटर तक घसीटा गया झंडा, फिर किया आग के हवाले

गोंडा : कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत से पूरे देश में आक्रोश है. इसी कड़ी में गोंडा में विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और उसका झंडा फूंककर अपना विरोध दर्ज कराया.

प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के झंडे को करीब 500 मीटर तक सड़क पर घसीटा और LB’s चौराहे पर उसे आग के हवाले कर दिया. इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद खत्म करो जैसे नारे गूंजते रहे.

विश्व हिंदू परिषद के संयोजक ने केंद्र सरकार से मांग की कि इस हमले का जवाब सिर्फ एयर स्ट्राइक नहीं, बल्कि आतंकियों का सफाया करके दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर की गई इस कायराना हरकत का बदला इतने आतंकियों के सिर काटकर लिया जाए, जितने लोग इस हमले में शहीद हुए हैं—बल्कि उससे कई गुना ज्यादा.

स्थानीय पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा और स्थिति पर नजर बनाए रखा. प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, लेकिन लोगों में गुस्सा साफ देखा गया.

Advertisements
Advertisement