सुल्तानपुर में दहेज प्रताड़ना का मामला, बहू ने ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज कराई FIR

सुल्तानपुर : दोस्तपुर थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है. हिना खातून ने अपने पति शेख माजिद, ससुर शेख रफीउल्लाह, सास मरियम और जेठ मोहम्मद जावेद, मोहम्मद साजिद व मोहम्मद मुशर्रफ पर मारपीट और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

Advertisement

हिना का निकाह 19 जून 2022 को मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार हुआ था. शादी औरंगाबाद महाराष्ट्र के इंदिरा नगर स्थित जिंसी रोड पर हुई थी. हिना के पिता ने दहेज में 5 लाख रुपए नकद के अलावा सोने के गले का हार, कान के झुमके, नाक की नथनी और चांदी की पाजेब दी थी. दामाद को भी सोने की चेन, अंगूठी और घड़ी दी गई थी.

विवाह के बाद से ही ससुराल वाले हिना को कम दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करते थे. वे 10 लाख रुपए की अतिरिक्त मांग कर रहे थे. हिना के मना करने पर 4 नवंबर 2024 को उसके साथ मारपीट की गई और उसे घर से निकाल दिया गया. मायके आने के बाद हिना ने अपने पिता को सारी बात बताई.

पिता ने समझौते का प्रयास किया, लेकिन शेख माजिद ने हिना को पत्नी के रूप में स्वीकार करने से इनकार कर दिया। इसके बाद हिना ने दोस्तपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी पंडित त्रिपाठी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisements