दहेज की भूख या पारिवारिक हिंसा? नवविवाहिता की संदिग्ध मौत पर बवाल, पुलिस पर लीपापोती के आरोप”

मऊगंज : जिले  के वार्ड क्रमांक 5 ताजिया चौक में नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. मृतका की पहचान आविदा अंसारी पिता यार मोहम्मद उर्फ बबुली के रूप में हुई है, जिसकी शादी करीब तीन वर्ष पूर्व मोहम्मद अंसारी से हुई थी.दोनों के एक ढाई वर्ष का बेटा भी है। परिजनों का आरोप है कि यह कोई सामान्य मौत नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है, जिसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement1

 

परिजनों ने बताया कि उन्हें मौत की जानकारी तक नहीं दी गई, बल्कि शव को चुपचाप मऊगंज अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में रखवा दिया गया.जब मृतका की मां और अन्य परिजन पहुंचे, तो उन्होंने शरीर पर कई जगह चोट के गंभीर निशान देखे, जिससे हत्या की आशंका और गहरा गई.

 

मृतका की मां का दावा है कि दो वर्ष पूर्व उनकी बेटी को मोहम्मद अंसारी भगाकर ले गया था और उसके साथ शादी कर ली थी.इसके बाद से ही वह उस पर दहेज के लिए पांच लाख रुपये का दबाव बना रहा था.उन्होंने कहा कि आए दिन बेटी को प्रताड़ित किया जाता था, जिसकी जानकारी भी समय-समय पर मायके पक्ष को मिलती रही.

 

सबसे गंभीर आरोप मऊगंज पुलिस पर लगाए गए हैं.परिजनों का कहना है कि जब वे हत्या की शिकायत दर्ज कराने थाना पहुंचे, तो पुलिस ने उन्हें टाल दिया और बिना किसी एफआईआर के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी.यहां तक कि आत्महत्या के नाम पर मृतका की मां से जबरन अंगूठा भी लगवा लिया गया.

Advertisements
Advertisement