बालोद: नाबार्ड की 90 प्रतिशत सब्सिडी और किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) लोन दिलाने का झांसा देकर बालोद जिले के आदिवासी किसानों से लगभग 35 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
ग्राम पुनारकसा (थाना मंगचुवा) निवासी किसान द्वारिका प्रसाद घावड़े ने बताया कि जनवरी 2025 में दो लोग गांव पहुंचे. खुद को नाबार्ड का अधिकारी बताते हुए उन्होंने दावा किया कि आदिवासियों को 90% सब्सिडी पर बोर खनन, मछली पालन और खेतों की फेंसिंग कराई जाती है. इसी बहाने ग्रामीणों से दस्तावेज और रकम जमा कराई गई.
आरोपियों ने खुद को शिवशंकर वर्मा और हसन खान बताते हुए युको बैंक कुसुमकसा में खाता खुलवाया. किसान द्वारिका प्रसाद से 1 लाख रुपए जमा कराए और बैंक प्रक्रिया के नाम पर वापस ले लिए. बाद में पासबुक में 9.72 लाख रुपए का लोन दर्ज दिखा, लेकिन किसान को एक रुपए भी नहीं मिला.
द्वारिका प्रसाद के साथ-साथ गांव और आसपास के कई किसान जैसे – पुरानिक चुरेन्द्र, बृजलाल गोयल, निरसिंह जुर्री, पुष्पा बाई, प्रहलाद सिंह, शत्रुघ्न चुरेन्द्र, जयराम, भारत लाल, दयालु राम, शंकर लाल, कल्याणी बाई, पुष्पकांत, बहुर सिंह समेत अन्य ग्रामीणों को भी इसी तरह ठगा गया.
राजहरा पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों आमिर खान और हसन खान उर्फ हसमुद्दीन के खिलाफ बीएनएस की धारा 3(5) और 318(4) के तहत अपराध दर्ज किया है.
किसानों से वसूली गई रकम
चमराराम कुरचाम, बाबडूटोला – 8 लाख, रघुवीर टेकाम – 5 लाख, भारत लाल, भीमपुर – 10 लाख, दुष्यंत सागर, भीमपूरी – 5.22 लाख, शत्रुघ्न, चिलमगोटा – 10 लाख, शिवप्रसाद, मोह भट्टा – 3 लाख, नीर सिंह, पुनरकसा – 8 लाख, पुनरिक राम, पुनरकसा – 9 लाख, द्वारिका प्रसाद, पुनरकसा – 9.72 लाख, बृजलाल गोयल, पुनरकसा – 12 लाख, प्रहलाद सिंह, भीमपुर – 6 लाख, पारस दास, भीमपुर – 8 लाख, फागुराम, भीमपुर – 4 लाख, पुष्पा बाई, रेगाडबरी – 3.30 लाख, महेंद्र कोमरे, रेगाडबरी – 9 लाख, शंकर लाल, भीमपुर – 3 लाख, भुवनेश्वर, जड़गा टोला – 7 लाख, ढाल सिंह कोठारी, सगवनपुर – 7 लाख, बुधराम, शेरपार – 2 लाख, जगराम मंडावी, शेरपार – 4.4 लाख, धननु राम कोरेटी, आसरा – 3.30 लाख, उत्तम टेकाम, टेकामटोला – 5 लाख, लतखोर मंडावी, विजयपुर – 5.50 लाख, सीताराम सोरी, भीमपुर (गेंदा टोला) – 9 लाख, लक्ष्मण, डुमरी – 1 लाख, गीता बाई, सुरेंद्र चिलमगोटा – 1.61 लाख, सीमा भूआर्य, बैगाटोला – 8 लाख, कीर्तन लाल, चिखलाकसा – 1 लाख, खेमसिंह मंडावी, चिखलाकसा – 2 लाख, तेजराम, खरांशु – 3.66 लाख.