Left Banner
Right Banner

DPSL क्रिकेट प्रतियोगिता: गाजीपुर में गली मोहल्ले के क्रिकेटरों की भी हुई नीलामी

गाजीपुर: क्रिकेट का नित्य प्रतिदिन अब स्वरूप बदलता जा रहा है पहले जहां क्रिकेट मे टेस्ट मैच और उसके बाद एक दिवसीय मैच वहीं मौजूदा समय में आईपीएल के 20-20 तक पहुंच गया है. और इसी आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी के बाद से बहुत सारे खिलाड़ी उभर कर सामने आए जो भारतीय टीम में भी शामिल हो चुके हैं.

वही अब जनपद स्तर पर भी गली मोहल्ला सर्कल प्रतियोगिता के तहत अब खिलाड़ियों की ऑनलाइन नीलामी शुरू हो चुकी है। और कुछ ऐसा ही गाजीपुर में भी देखने को मिला जहां पर आईपीएल की तर्ज पर DPSL क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए 180 खिलाड़ियों का नीलामी किया गया जिसमें हाईएस्ट नीरज यादव सोनू 290000 और सबसे लोएस्ट ₹5000 के खिलाड़ी की बिक्री हुई.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव जो गाजीपुर जनपद के रहने वाले हैं और अपने इसी खिलाड़ी को आइकॉन मानते हुए आज का युवा क्रिकेट से जुड़ता जा रहा है और वह गली मोहल्ले में होने वाले सर्किल क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं लेकिन इन खिलाड़ियों को अब तक कोई प्लेटफार्म नहीं मिल पा रहा था.

ऐसे ही खिलाड़ियों को प्लेटफार्म देने के लिए गाजीपुर में ऑल इंडिया सर्कल फेडरेशन के तहत DPSL क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज होने वाला है जिसमें गाजीपुर के खिलाड़ियों का ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया था जिसमें गाजीपुर में करीब 350 खिलाड़ियों ने आवेदन किया था और इन खिलाड़ियों का एक दिन पूर्व नगर के होटल में नीलामी प्रक्रिया की गई जिसमें कुल 12 फ्रेंचाइजी ने हिस्सा लिया और उनके द्वारा खिलाड़ियों की बोली लड़ाई गई. जिसमे कुल 350 खिलाड़ियों में से 180 खिलाड़ियों की बोली लगाई गई जिसमें सबसे हाईएस्ट नीरज यादव सोनू 290000 रुपए में नीलामी हुई तो वही सबसे लोएस्ट खिलाड़ी 5000 में बिक्री किया गया.

आयोजक अनस जमाल ने बताया कि प्रत्येक टीम में स्टार प्लेयर्स भी रखा जाना है जिसके लिए दो स्टार प्लेयर फ्रेंचाइजी अपने मन से रख सकते हैं बाकी अन्य खिलाड़ियों के लिए नीलामी प्रक्रिया से ही खिलाड़ियों का चयन करना है जिसके लिए यह कार्यक्रम किया गया है.

उन्होंने बताया कि स्टार प्लेयर्स में साकिब शेख, अंकित शेख कल्कि, प्रतीक त्रिपाठी, हर्ष, सलमान मिर्जा ,हैप्पी ,अजमल सहित कई स्टार प्लेयर से जो आईपीएल और अन्य मैचों में अपना परफॉर्मेंस दिखला चुके हैं.

अनस जमाल ने बताया कि इस तरह के क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज सर्वप्रथम गोरखपुर में किया गया था जिसका उद्घाटन खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था और इससे अमन राज ने क्रिकेटर के द्वारा कराया गया था.

वहीं यूपी में दूसरा क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता गाजीपुर में किया जा रहा है जिसके लिए नीलामी प्रक्रिया आरंभ की गई है और कुछ दिनों बाद ही यह टूर्नामेंट अपने अमली रूप में आ सकेगा.

 

Advertisements
Advertisement