Vayam Bharat

फ्लोर पर घसीटा, हैंगर से मारा…लंदन में Air India की क्रू पर हमला

लंदन से एक बड़ी घटना सामने आई है. हीथ्रो के एक रेडिसन रेड होटल में एअर इंडिया के केबिन क्रू मेंबर पर किसी ने रात में हमला कर दिया. इस हमले में वह बुरी तरह घायल हो गईं. उन्हें तुरंत अस्पताल से जाया गया. घटना के बाद हमलावर ने भागने की कोशिश की लेकिन उसे पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया. यह घटना गुरुवार रात की है.

Advertisement

हमले में क्रू मेंबर बुरी तरह घायल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हीथ्रो के रेडिसन होटल में यह घटना आधी रात 1.30 बजे घटी. जब वह अपने रूम में सो रही थी तभी किसी ने उसके रूम में जाकर उस पर हमला कर दिया. वह चौंककर जाग गई और मदद के लिए जोर जोर से चिल्लाने लगी. जब वह कमरे से दरवाजे की ओर भागने लगी तो हमलावर ने कपड़े के हैंगर से उस पर हमला किया. उसे फ्लोर पर घसीटा. इस दौरान वह बुरी तरह घायल हो गई.

 

हमलावर को पकड़ लिया गया

इसके बाद हमलावर ने भागने की कोशिश की लेकिन गेट के बाहर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं केबिन क्रू मेंबर को अस्पताल ले जाया गया. वह ड्यूटी पर वापस नहीं जा सकी. क्रू मेंबर का एक मेंबर उसके साथ रुक गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एयरलाइन के क्रू मेंबर ने होटल में सेफ्टी, डार्क कॉरिडोर, अननेम्ड रिसेप्शन और डोर के नॉकिंग को लेकर शिकायत की थी लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी, जिसके बाद यह घटना घटी.

इस घटना से दुखी- Air India

एअर इंडिया ने भी इस घटना की पुष्टि की है. एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, हम इस घटना से काफी दुखी हैं. हम अपने सहयोगियों और टीम से संपर्क में हैं और उसे लगातार सहयोग कर रहे हैं. एयर इंडिया कानूनी मसलों पर स्थानीय पुलिस के साथ भी काम कर रही है. साथ ही होटल प्रबंधन के साथ भी संपर्क साधा और उसे यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि ऐसी घटना दोबारा न हों. एयरलाइन ने कहा कि वह अपने क्रू मेंबर और स्टाफ सदस्यों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.

Advertisements