बदायूं : मुसाझाग थाना क्षेत्र में एक लड़की मंगलवार को गांव में बनी पानी के ओवरहेड टैंक पर चढ़ गई और आत्महत्या की कोशिश की. मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने गांव वालों की मदद से उसे बमुश्किल टैंक से नीचे उतारा. जबकि इसके बाद पता लगा कि वो बहन के देवर से शादी करना चाहती है. फिलहाल पुलिस ने उसे समझाकर परिवार वालों के साथ भेज दिया है.
यह मामला थाना मूसाझाग इलाके के एक गांव का है. यहां की रहने वाली एक लड़की मंगलवार दोपहर के बाद वहां बनी पानी की टंकी पर सबसे ऊपर जा पहुंची. लड़की को वहां देख परिजनों समेत गांव वालों में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर डायल 112 की पीआरवी मौके पर पहुंची. कुछ देर बाद एसएचओ मूसाझाग जितेंद्र सिंह भी मौके पर जा पहुंचे.
भीड़ को टैंक से दूर रखकर पुलिस समेत गांव के कुछ लोग उस पर चढ़ गए. इस बीच लड़की लगातार नीचे कूदने की धमकी देती रही, लेकिन लोगों ने किसी तरह उसे समझाए रखा. जबकि ऊपर पहुंचने के बाद उसे पकड़ लिया. काफी मशक्कत के बाद उसे नीचे लाया गया.
लड़की का कहना था कि वह अपनी बहन के देवर से प्यार करती है और उसी के साथ शादी करना चाहती है. वो उझानी कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है। जबकि परिवार वाले इस रिश्ते को मानने के लिए राजी नहीं हैं और उसकी शादी कहीं और करना चाहते हैं. फिलहाल पुलिस ने समझा बुझाकर लड़की को शांत कर परिजनों को सौंप दिया है.