रायबरेली : दीवानी न्यायालय में एक हत्यारोपी बन्दी को जिला जेल से कोर्ट में पेशी पर लाया गया था. उसने फरार होने के लिए सिपाही की आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया. हालांकि सिपाही की बहादुरी के चलते वह फरार नहीं हो पाया.
तभी अधिवक्ताओं ने उसे पकड़ लिया. सिपाही को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
सोमवार की दोपहर लगभग 2 बजे शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के दीवानी न्यायालय में तैनात सिपाही हिमांशु सिंह द्वारा बंदी सैफ इमरान निवासी हाजीपुर थाना जायस अमेठी को कोर्ट में पेशी पर लाया गया था.
बंदी ने मौका पाते ही सिपाही की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर भागने का प्रयास किया। लेकिन सिपाही ने उसकी पकड़ नही छोड़ी। जिससे बन्दी अपने मनसूबे में कामयाब नहीं हो पाया.
वहां मौजूद अधिवक्ताओं ने बंदी को पकड़ लिया।और पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं बंदी के हमले के बाद सिपाही को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। यहां उसका इलाज किया जा रहा है.
जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ रोशन पटेल ने बताया क एक बंदी व एक कांस्टेबल को लाया गया था।जहां कांस्टेबल का इलाज करके भेज दिया गया है। वहीं बंदी को इलाज के लिए लाया गया.
पेशी पर आए बंदी ने सिपाही के आंख में मिर्च का पाउडर झोंककर भागने का प्रयास किया था लेकिन आरोपी सैफ इमरान को पकड़ लिया गया है. मामले में कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मामले की जांच की जा रही है.