गांव का डॉन बनने की ख्वाहिश ने युवक को पहुंचाया जेल

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एकतरफा प्यार में सिरफिरे युवक ने पूरे गांव में दहशत का माहौल बना दिया। आरोपी खुद को डॉन साबित करना चाहता था और लोगों में खौफ पैदा करने के लिए हथियार लहराता रहता था। मामला उतई थाना क्षेत्र के ग्राम उमरपोटी का है। युवक ने लड़की और उसके परिवार को लगातार धमकियां दीं और यहां तक कि पीड़िता के भाई से कहा कि शादी तो वह उसकी बहन से ही करेगा।

पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने 11 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी राजा उर्फ राहुल पवार (25) अपने नाबालिग साथी के साथ घर के पास गाली-गलौज कर रहा था और चाकू लहराकर जान से मारने की धमकी दे रहा था। दो साल से युवक गांव के लोगों और पीड़िता के परिवार को परेशान कर रहा था। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 13 सितंबर को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वह गांव का डॉन बनना चाहता था। अपनी दबंगई दिखाने के लिए वह धारदार हथियार लेकर इधर-उधर घूमता और लोगों को डराता था। तलाशी के दौरान उसके पास से कई चाकू, गुप्ती, लोहे की स्टिक और मोबाइल बरामद किए गए। आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि हथियार वह खैरागढ़ से लाता था।

गांव के लोगों का कहना है कि आरोपी की हरकतों से वे लंबे समय से परेशान थे। अक्सर वह हथियार दिखाकर धमकाता और डराने की कोशिश करता था। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अब उन्होंने राहत की सांस ली है और गांव में शांति का माहौल लौट रहा है।

पुलिस ने आरोपी और उसके नाबालिग साथी को न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी को हथियार उपलब्ध कराने वाले लोग कौन हैं। पुलिस ने आरोपी का जुलूस निकालकर उठक-बैठक भी करवाई, ताकि समाज में यह संदेश जाए कि अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

यह घटना साफ करती है कि अपराध और दबंगई से डॉन बनने का ख्वाब देखने वालों का अंजाम जेल ही होता है।

Advertisements
Advertisement