लड़कियों की तरह सजता, फिर बनाता था संबंध… दुबई में शुरू हुई थी इस Gay सीरियल किलर की खतरनाक कहानी!

पंजाब के रोपड़ में बेहद खौफनाक और सनसनीखेज सीरियल किलिंग से लोग दंग रह गए. यह कहानी है राम स्वरूप उर्फ सोढ़ी की, जो एक आम लड़के से खतरनाक सीरियल किलर बन गया. साल 2006 में वह दुबई गया था, वहां उसने अपनी आइडेंटिटी जाहिर कर दी कि वह Gay है. वह सज-धज कर निकलता था और अपने शिकार को ढूंढ़ता था. वह एक गे-सेक्स वर्कर बन गया था. सोढ़ी ने अब तक 11 लोगों की हत्या की है. सोढ़ी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कई चौंकाने वाली जानकारी का खुलासा किया है.

Advertisement

पंजाब के इस Gay Serial killer की कहानी बेहद चौंकाने वाली है. पुलिस के अनुसार, साल 2006 में 22 साल की उम्र में सोढ़ी Dubai चला गया था. उसे बचपन से लड़कियों की तरह तैयार होने का शौक था. बचपन में मां-बाप से छिपकर और गैरहाजिरी में Makeup करता था. वह अपने शिकार तलाशने के लिए भी सज-संवरकर निकलता था. बीते अगस्त में उसने प्राइवेट पार्ट पर कमेंट से आहत होकर टोल प्लाजा वाले मनिंदर की हत्या कर दी थी. वह मफलर भूल गया था, जिसकी वजह से उसे पकड़ा जा सका था.

पुलिस का कहना है कि सोढ़ी से जुड़ा सबसे पहला मामला रोपड़ (रूपनगर) से सामने आया था. यहां हरप्रीत सिंह उर्फ सन्नी को बेसबाल बैट से हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की थी. सन्नी घनौली में थर्मल प्लांट पर सिक्योरिटी गार्ड था. सोढ़ी Gay सेक्स वर्कर था. वह सड़क पर निकलता था और लोगों से लिफ्ट के बहाने से गाड़ी में बैठता था और पैसे तय करके उनके साथ संबंध बनाता था.

गार्ड की नौकरी करने वाले हरप्रीत सिंह उर्फ सन्नी से सोढ़ी ने संबंध बनाने को लेकर पैसे तय किए. इसके बाद पैसों को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई और फिर हाथापाई हुई. सोढ़ी ने 200 रुपये मांगे थे, लेकिन बात 150 रुपये में तय हुई. सन्नी ने 150 रुपये भी देने से मना कर दिया तो सोढ़ी ने उसकी हत्या कर दी. इसके बाद लाश के पिछले हिस्से पर लाल रंग के पेन से धोखेबाज लिख दिया था.

इसके बाद दूसरा मामला अप्रैल में सामने आया. इसमें रोपड़ में बेगमपुरा गांव के रहने वाले 34 वर्षीय मुकद्दर सिंह की भी सोढ़ी ने हत्या कर दी. मुकद्दर सिंह उर्फ बिल्ला की दुकान रोपड़ और कीरतपुर साहिब के बीच भरतगढ़ में थी. वह ट्रैक्टरों का मकैनिक था. बिल्ला से सोढ़ी ने लिफ्ट मांगी और उसकी बाइक पर सवार हो गया. बिल्ला के साथ पहले सोढ़ी ने पहले शराब पी, फिर पैसों को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद सोढ़ी ने बिल्ला को मफलर से मार डाला. इस मामले में भी पुलिस ने केस दर्ज किया था.

तीसरा मामला बीते अगस्त में सामने आया, जिसके बाद सोढ़ी पकड़ा गया. कीरतपुर साहिब के गड़ा-मौड़ा (पंजाब हिमाचल सीमा) पर मनिंदर सिंह टोल पर चाय पानी (office boy) का काम करता था. मनिंदर जब टोल से वापस अपने घर कीरतपुर साहिब आ रहा था, तब सोढ़ी ने उससे भी लिफ्ट मांगी थी. इसके बाद उसकी बाइक पर सवार हो गया. इसके बाद टोल से पांच किलोमीटर दूर कीरतपुर के रास्ते में पेट्रोल पंप के सामने मनिंदर की लाश मिली.

आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को क्या-क्या बताया?

पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद सोढ़ी को पकड़ लिया और उससे पूछताछ की. सोढ़ी ने पुलिस को बताया कि मनिंदर ने मेरे प्राइवेट पार्ट पर कमेंट कर दिया था और कहा था कि मेरे साथ रहने लगो. यह बात सोढ़ी को चुभ गई और सोढ़ी ने मफलर से हत्या कर दी. इसके बाद वो मनिंदर की बाइक लेकर भागने लगा तो नाले में बाइक फंस गई. इस दौरान वह अपना मफलर वहीं भूल गया.

पुलिस को सोढ़ी ने बताया है कि वो जब छोटा था तो उसे लड़कियों की तरह तैयार होना अच्छा लगता था. जब उसके घर वाले बाहर चले जाते थे तो तैयार होता था और घरवालों के आने पर Makeup उतार देता था. राम स्वरूप उर्फ सोढ़ी साल 2005 में दुबई गया था. साल 2006 में 22 साल की उम्र में जब दुबई में था तो उसने अपनी आइडेंटिटी Gay की बताई. वह मफलर लेकर तैयार होकर निकलता था और शिकार तलाशता था.

पुलिस की पड़ताल के बीच सामने आया है कि सोढ़ी 11 लोगों की हत्या कर चुका है. इनमें पुलिस 6 मामलों को ट्रेस कर चुकी है और 5 की जांच जारी है. सोढ़ी के खिलाफ केस चल रहे हैं. सोढ़ी ने जिन 11 लोगों की हत्या की बात बताई है, उनमें 1 गड़ा मौड़ा (कीरतपुर साहिब), 1 रोपड़ शहर, 1 सरहिंद (फतेहगढ़ साहिब), 3 होशियारपुर, इनमें 2 होशियारपुर शहर और 1 चब्बेवाल का है, इनके अलावा और भी मामले दर्ज हैं.

Advertisements