Vayam Bharat

नक्सलियों के स्पाइक होल में गिरकर डीआरजी जवान घायल, जानिए क्या है Spike Hole

बीजापुर: दंतेवाड़ा और बीजापुर के जवान रविवार को एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे. इसी दौरान बासागुड़ा थाना क्षेत्र के पुन्नूर के पास जंगल में जवान स्पाइक होल में गिर गया. जवान को चोट आई है.

Advertisement

स्पाइक होल में गिरकर जवान घायल: घायल जवान का नाम आशीष नाग है. जो दंतेवाड़ा DRG में पदस्थ हैं. दो जिले के कई जवान नक्सलियों के खिलाफ चल रहे ज्वाइंट ऑपरेशन के लिए निकले थे. सर्च ऑपरेशन के दौरान डीआरजी जवान नक्सलियों के लगाए स्पाइक होल की चपेट में आकर जख्मी हो गया. जिसके बाद साथी जवान उसे जिला हॉस्पिटल लेकर गए. जहां जवान का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि जवान को हल्की चोट आई है.

स्पाइक होल क्या है: नक्सल प्रभावित बस्तर में जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली स्पाइक होल का इस्तेमाल करते हैं. जंगल, पगडंडियों और रास्तों में छोटे और बड़े गड्ढे खोदकर उनमें नुकीले लोहे के रॉड, नुकीले कांच, नुकीले पत्थर और बांस को छीलकर उसमें रख दिया जाता है. उस गड्ढे को ऊपर से पत्ते और मिट्टी से ढक दिया जाता है. सर्चिंग के दौरान जवान उन गड्ढों को भांप नहीं पाते और उसमें फंसकर जवान गिर जाते हैं.

जवानों, आम लोगों के साथ मवेशियों को नुकसान: स्पाइक होल से ना सिर्फ जवानों को गहरी चोट पहुंचती है बल्कि जवानों पर हमला करने के लिए भी नक्सली इस ट्रैप का यूज कर करते हैं. नक्सलियों के स्पाइक होल्स से आम लोगों के साथ मवेशियों को भी काफी नुकसान पहुंचता है.

Advertisements