छत्तीसगढ़ के धमतरी में चमेदा के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मिलने पर डीआरजी की टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। गुरुवार दोपहर टीम को जंगल में दो ड्रम मिले। इन ड्रम में नक्सलियों ने 10 प्रेशर कुकर छिपाकर रखे थे। नक्सली इन कुकर का इस्तेमाल बम बनाने में करने वाले थे। डीआरजी के जवानों ने मौके पर ही सभी कुकर को नष्ट कर दिया।
इससे पहले भी दो सप्ताह पहले इसी इलाके में डीआरजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुकर बम, पाइप बम और टिफिन बम बरामद कर उन्हें जंगल में ही निष्क्रिय किया था।
बम बनाने की सामग्री बरामद, नक्सलियों की साजिश नाकाम
डीआरजी को गुरुवार को खल्लारी थाना क्षेत्र अंतर्गत चमेदा के जंगलों में फिर नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली। जिसके बाद डीआरजी की टीम सर्चिंग पर निकली।
सुरक्षा बल को सर्चिंग में बम बनाने के लिए रखी गई सामग्रियां मिलीं। बरामद सामानों में 10 प्रेशर कुकर, तीन 15-लीटर के टीन के डिब्बे, दो प्लास्टिक ड्रम, राशन सामग्री और अन्य जरूरी सामान शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, इन सामग्रियों का इस्तेमाल जवानों को निशाना बनाने के लिए किया जाना था।
नक्सलियों ने बम बनाने की सामग्रियों को जंगल में छिपाकर रखा था, ताकि मौका मिलते ही बम तैयार कर सुरक्षा बलों पर हमला किया जा सके। लेकिन डीआरजी की सतर्कता ने उनकी योजना को नाकाम कर दिया।
जारी है जंगल में सर्च ऑपरेशन
डीआरजी की टीम जंगल में अभी भी सर्चिंग अभियान चला रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस इलाके में नक्सलियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और आने वाले दिनों में ऐसी कार्रवाइयां और तेज़ होंगी