“शराब, झगड़ा और कत्ल का खेल! 5 दोस्तों ने दोस्त को उतारा मौत के घाट, अयोध्या पुलिस ने 3 दिन में सुलझाई मर्डर मिस्ट्री”

Uttar Pradesh: अयोध्या जनपद के रौनाही थाना क्षेत्र में मिले अज्ञात शव की मर्डर मिस्ट्री को अयोध्या पुलिस ने महज़ 72 घंटे में सुलझा लिया है. एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने प्रेसवार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि मृतक की पहचान लखनऊ के मडियाव निवासी साहिल के रूप में हुई है.

 

साहिल की हत्या उसके ही पांच दोस्तों ने शराब के नशे में पैसे के लेनदेन के विवाद को लेकर गला दबाकर कर दी थी. हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए आरोपियों ने एक अल्टो कार का इस्तेमाल किया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है.  पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों अश्वनी सिंह उर्फ मिर्ची, नसीम उर्फ छोटू और आसिफ कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं। फरार अभियुक्तों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं.

बाइट: एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया, “अयोध्या पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और टीमवर्क के दम पर इस ब्लाइंड मर्डर को सुलझाया है.

Advertisements
Advertisement