VIDEO: ‘ऑटो तेरे बाप की है…’, राइड कैंसिल करने पर पीछा करके ड्राइवर ने महिला को पीटा, की छेड़छाड़

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में छेड़छाड़ का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने जब ऐप के जरिए बुक की गई ऑटो की राइड को कैंसिल कर दिया तो आरोपी ऑटो ड्राइवर ने पहले उससे छेड़छाड़ की और फिर महिला के साथ मारपीट कर भाग गया.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता ने बताया कि बुधवार को उसने और उसकी दोस्त ने ओला ऐप के जरिए पीक ऑवर में दो ऑटो बुक किए. इसमें से एक दोस्त का ऑटो पहले आ गया जिसके बाद महिला ने अपना ऑटो कैंसिल कर दिया.

वीडियो बनाने पर मोबाइल छीनने की कोशिश

इससे गुस्साए ऑटो चालक ने उनका पीछा किया. स्थिति समझाने के बावजूद ऑटो वाले ने चिल्लाना शुरू कर दिया और मारपीट के साथ ही महिला के साथ दुर्व्यहार करने लगा. महिला ने कहा कि ऑटो वाले ने आकर उससे कहा कि क्या ऑटो उसके बाप की है, इसके अलावा भी उसने महिला के लिए कई अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. जब पीड़िता इस घटना का वीडियो बनाने लगी तो आरोपी ऑटो चालक ने उसे धमकी देते हुए मोबाइल छीनने की भी कोशिश की.

 

महिला ने कहा कि इसका विरोध करने पर ऑटो ड्राइवर ने सबके सामने उसे थप्पड़ मार दिया और फिर चप्पलों से भी हमला किया. महिला ने बताया कि इस दौरान आसपास के लोग बस खड़े होकर चुपचाप तमाशा देखते रहे. पीड़िता ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस घटना का जिक्र करते हुए इसे बेहद डरावना बताया. महिला ने इसके साथ ही ऑनलाइन टैक्सी उपलब्ध कराने वाली कंपनी को भी टैग किया और कार्रवाई की मांग की.

ADG ने दिए ऑटो ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

कंपनी की तरफ से उन्हें जवाब देते हुए कहा गया कि ये चिंताजनक है और वो घटना की जांच करेंगे, वहीं सोशल मीडिया पर पीड़िता के साथ हुई घटना का वीडियो वायरल होने के बाद शहर के अपर पुलिस महानिदेशक (यातायात और सड़क सुरक्षा) आलोक कुमार ने महिला को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. घटना का वीडियो महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया है.

महिला के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, एडीजीपी कहा, ‘ऐसा व्यवहार अस्वीकार्य है, उनके जैसे कुछ लोग ऑटो चालक समुदाय को खराब नाम देते हैं. आरोपी ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.

Advertisements