औरंगाबाद : चालक को अचानक झपकी आने से तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर बीच सड़क पर पलट गई जिसमें चालक सहित 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच-19 पर ओरा पुल के समीप की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. जख्मियों की पहचान रिसियप थाना क्षेत्र के घेउरा निवासी 62 वर्षीय राजेश मिस्त्री, 55 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी के रूप में की है, जबकि फ़िलहाल चालक की पहचान नहीं हुई है.
घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजन मनीष कुमार ने बताया कि राजेश मिस्त्री धनबाद के कोल फील्ड में नौकरी करते थे। कुछ दिन पहले ही रिटायर्ड हुए है. सावन के नवमी तिथि को पूजा समारोह में शामिल होने के लिए पत्नी के साथ गांव जा रहे थे। रास्ते में चालक को अचानक झपकी आ गई जिसके बाद गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक कार हरिहरगंज से मदनपुर की ओर जा रही थी. कार ओवर स्पीड थी. ओरा पुल के पास ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया गया है.
आसपास के लोगों से जानकारी ली गई। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं मामले की जांच की गई है.
Advertisements