नर्मदापुरम में महिला अधिकारी से ड्राइवर ने की छेड़छाड़, शिकायत पर कोतवाली में केस दर्ज

नर्मदापुरम में एक सरकारी विभाग में पदस्थ 31 वर्षीय महिला अफसर से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोप उन्हीं की गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर पर है। महिला अधिकारी ने गुरुवार को कोतवाली थाने में ड्राइवर के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया है।

जानकारी के अनुसार, महिला अफसर का आरोप है कि गुरुवार को दोपहर को आरोपी ने उनसे छेड़छाड़ की। घटना के बाद से महिका अधिकारी दहशत में थी। उन्होंने कोतवाली थाने में पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज किया।

कोतवाली थाना टीआई सौरभ पांडे ने बताया एक महिला ने एक व्यक्ति के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया है, जांच की जा रही है।

 

Advertisements
Advertisement