Kishanganj News: ड्राइवर हत्याकांड का खुलासा, भाभी के अवैध संबध से नाराज देवर ने दिया था वारदात को अंजाम

Bihar News: बिहार के किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र के ट्रैक्टर ड्राइवर की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस के अनुसार, ट्रैक्टर ड्राइवर की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई थी. किशनगंज पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर हत्याकांड का सफलतापूर्वक उद्भेदन करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों ने अवैध संबंध के कारण हत्या करने की बात को स्वीकार किया है.

26 जनवरी को लापता हुआ था टिंकू कुमार
किशनगंज पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने रविवार को प्रेस वार्त्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैक्टर ड्राइवर टिंकू कुमार के ट्रैक्टर सहित लापता होने का मामला ट्रैक्टर मालिक अजेंद्र कुमार ने बीती 26 जनवरी को बहादुरगंज थाने में दर्ज करवाया था. जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी. 7 फरवरी को बीबीगंज थाना क्षेत्र के नया टोला बीबीगंज स्थित एक खेत से अज्ञात शव की बरामदगी की गई. अज्ञात शव की पहचान टिंकू कुमार के रूप में हुई. जिसके बाद मृतक की पत्नी की शिकायत पर बीबीगंज थाने में केस दर्ज किया गया.

प्रेम-प्रसंग के चलते की हत्या
पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि हत्याकांड के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ गौतम कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. वैज्ञानिक अनुसंधान और सूचना संकलन करते हुए बीबीगंज थाना क्षेत्र के नया टोला गांव से किन्नू लाल हरिजन को गिरफ्तार किया गया. जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मृतक से जान पहचान होने के कारण वो उसके घर आता जाता था और इसी दौरान पड़ोसी संतोष कुमार साह की भाभी से उसका प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. इसलिए उसकी हत्या कर दी.

पांचों आरोपियों की हुई पहचान
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान किन्नू लाल हरिजन, संतोष कुमार साह, शंभू कुमार साह, रवि कुमार साह, वंशी लाल हरिजन के रूप में हुई है. पांचों आरोपी नया टोला बीबीगंज के रहने वाले हैं. पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि आवश्यक पूछताछ के बाद पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

इस कांड के उद्भेदन में एसडीपीओ गौतम कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव परासर, अंचल पुलिस निरीक्षक संजय पांडे, ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष मकसूद आलम असर्फी, थाना अध्यक्ष निशाकांत कुमार, सुमेश कुमार, रंजीत कुमार, अमित कुमार, संतोष कुमार, प्रिंस कुमार, तकनीकी शाखा के इरफान की सराहनीय भूमिका रही है.

Advertisements
Advertisement