शिवपुरी में कृषि उपज मंडी में ट्रक में मूंगफली लोड करते समय ड्राइवर वाहन और दीवार के बीच फंस गया। मंडी में मौजूद लोगों ने तत्काल जेसीबी बुलाकर ड्राइवर को बाहर निकाला। आसपास के लोग घायल को स्वास्थ्य केन्द्र ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना सोमवार सुबह 11 बजे नरवर कस्बे की पुरानी कृषि उपज मंडी की है। जहां मदनलाल नंदकिशोर फर्म के मील पर मूंगफली दाना लोड करते समय ट्रक अचानक चल पड़ा।
लोडिंग के दौरान ट्रक अचानक चल पड़ा
जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक आरजे 11 सीजी 5144 मूंगफली दाना भरने के लिए मंडी आया था। लोडिंग के दौरान ट्रक अचानक चल पड़ा। चालक कल्ला बाथम ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया। वह ट्रक पर चढ़ा, लेकिन संतुलन बिगड़ने के कारण मील की दीवार और ट्रक के बीच फंस गया। कुछ ही क्षणों में उसकी मौत हो गई।
जेसीबी की मदद से निकाला शव
आसपास के लोगों ने तत्काल जेसीबी को सूचना दी। मौके पर पहुंची जेसीबी ने ट्रक हटाया इसके बाद शव निकाला गया। लोग घायल को नरवर स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर लिया गया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।