सागर में ड्राइवरों का हल्लाबोल, 29 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव

सागर : जिले का ड्राइवर संघ 29 सूत्रीय मांगों को लेकर सागर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा, यहां पहुंचकर सागर जिला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि पिछले एक दशक से 1 सितंबर को राष्ट्रीय चालक दिवस मनाया जा रहा है. देश में तमाम दिवस घोषित है. इसलिए 1 सितंबर को सरकार की और से राष्ट्रीय चालक दिवस की घोषणा की जाए और सरकारी कैलेंडर में लागू किया जाए. चालकों के लिए भारत में चालक संग्रहालय स्थापित करें.

मध्यप्रदेश में आरटीओ चेक पोस्ट बंद होने के बावजूद परिवहन अधिकारियों द्वारा अवैध वसूली जारी है. सागर, जबलपुर, रीवा समेत अन्य सीमाओं पर अवैध वसूली की जा रही है.

वसूली नहीं देने पर पेपर गाड़ी और ड्राइवर के कंप्लीट होने पर भी उन्हें चालान की धमकी देकर चालान किया जाता है. जिसको लेकर पूरे भारत में रिश्वत विरोधी हेल्पलाइन फोन कॉल और वाट्सएप की सुविधा चालू हो और उस पर शिकायत करने पर तुरंत कार्रवाई हो. चालक को ड्यूटी के दौरान पब्लिक, मालिक या सरकारी पदाधिकारी अगर मारे तो उसको 7 साल की सजा हो अथवा 5 लाख रुपए का दंड देने का कानून बनाया जाए.

व्यवसायक चालकों को समान वेतन के तहत नियमतिकरण किया जाए.न्यूनतम वेतन व पेंशन निर्धारित की जाए’ सरकार द्वारा चलाई जा रही पेंशन योजना के तरह चालकों के लिए भी 60 वर्ष के ऊपर प्रति माह न्यूनतम वेतन 10 हजार व पेंशन निर्धारित की जाए. उन्होंने मांगों को जल्द पूरा कराने की मांग की है.

Advertisements
Advertisement