बाबा महाकाल की शाही सवारी में ड्रोन से होगी पुष्पवर्षा:आप भी जमा करवाए काउंटर्स पर गुलाब के फूल; भगवान महाकाल की सवारी बनेगी उत्सव

श्री महाकालेश्वर की कल (18 अगस्त को) निकाली जाने वाली शाही (राजसी) सवारी में पहली बार ड्रोन से पुष्पवर्षा की जाएगी, जिसमें भक्त भी सहभागी बन सकेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सांस्कृतिक-धार्मिक क्षेत्र में किए जा रहे नवाचार के क्रम में एक और अध्याय जुड़ने जा रहा है।

भक्तों द्वारा अर्पित किए गए गुलाब के फूलों से श्री महाकालेश्वर की पालकी पर पुष्पवर्षा की जाएगी। इसमें उज्जैन ही नहीं, बल्कि देशभर से आने वाले भक्त भी अपने नजदीकी काउंटर पर गुलाब के फूल जमा करवा सकते हैं। इसके लिए 18 अगस्त की सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक महाकालेश्वर मंदिर परिसर के साथ फ्रीगंज और पुराने शहर में विभिन्न जगहों पर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति, जिला प्रशासन, नगर पालिक निगम, जिला पंचायत, एमपीआईडीसी और दैनिक भास्कर की ओर से बनाए गए काउंटर खुले रहेंगे।

इतना ही नहीं, लोगों से अपील और आग्रह भी है कि जिन मार्गों से बाबा महाकाल की सवारी गुजरेगी। वहां अपने घर और गली-मोहल्लों को ध्वज और फूलों से सजाएं और इस राजसी सवारी को एक बड़े उत्सव के रूप में मनाएं। इसमें बड़ी संख्या में सामाजिक संगठन भी आगे आए हैं।

ड्रोन दीदी करेंगी सहयोग

यह पहला अवसर रहेगा, जब सभी भक्त भगवान की पुष्पवर्षा में सहभागी बन इसे उत्सव में बदलेंगे। जिन स्थानों से सवारी निकाली जाएगी, वहां ड्रोन दीदी भी पुष्पवर्षा में भागीदार बनेंगी।

यहां श्रद्धालु दे सकेंगे फूल

श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर गेट नंबर-1 (अवंतिका द्वार) के पास, नीलकंठ द्वार, त्रिवेणी संग्रहालय के सामने, अंदर बड़ा गणेश मंदिर के सामने, महालोक प्रवेश द्वार के पास, फ्रीगंज टावर चौक, शहीद पार्क, प्रियदर्शिनी चौराहा, स्वीमिंग पूल चौराहा, पुराना शहर (मालीपुरा), कंठाल चौराहा, छत्री चौक, इंदौर गेट और देवास गेट।

Advertisements
Advertisement