उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आवास विकास कॉलोनी में नगर पालिका द्वारा चल रहे नाला निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण करने डीएम मंगला प्रसाद सिंह पहुंचे. ठेकेदार द्वारा कार्य की गुणवत्ता में लापरवाही देख अचानक DM भड़क गए. इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद नगर पालिका के ईओ और इंजीनियर को फटकार लगाई. साथ ही कार्य की गुणवत्ता में सुधार लाने की हिदायत दी.
दरअसल, हरदोई शहर के नघेटा रोड स्थित आवास विकास कॉलोनी में दो महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी नाले का निर्माण नहीं हो सका, जबकि इस नाले का निर्माण 60 दिन में हो जाना चाहिए था. नाला न होने के कारण घरों का पानी मुख्य मार्गों पर जमा होने लगा, इसके कारण कई हादसे होने के बाद डीएम हरदोई मंगला प्रसाद सिंह अचानक निर्माण कार्य देखने पहुंच गए. नवनिर्मित नालों पर लगे पत्थर के ढक्कनों को देखकर उन्होंने संबंधित ठेकेदार को बुलाया और कहा, ‘ये ढक्कन छोटे हों या बड़े, क्या आप इन्हें बराबर नहीं मिला सकते थे? ये ढक्कन देखिए, ये खुला हुआ है. क्या आप लोग ऐसे ढक्कन लगाते हैं? अगर ये आपके घर के सामने लगाए जाएं, तो आप लोगों को कैसा लगेगा?’
डीएम आगे बढ़े, तो देखा कि एक घर के सामने नाली पर लगे सभी ढक्कन खुले हुए थे. डीएम ने नगर पालिका के ईओ से पूछा कि ढक्कन क्यों नहीं लगाए गए, तो नगर पालिका अभियंता ने कहा, घर के मालिक ने ऐसा करने से मना कर दिया है. इस पर डीएम ने कहा, अगर उन्होंने मना किया है, तो आप मान गए कि किसी के घर के सामने ऐसी नाली खुली रहेगी. इसे ढकवाओ.
वहीं, डीएम लंबे चौड़े नाले को देखने के लिए आगे बढ़े, तो उन्होंने फिनिशिंग न देखकर नाराजगी जताई और कहा कि आपके काम में फिनिशिंग क्यों नहीं है. ऐसा लगता है कि आपने सिर्फ सफेदी करने की कोशिश की है. इंजीनियर को दिखाते हुए उन्होंने कहा कि यह टेढ़ा क्यों बनाया है. शटरिंग लगाना आपका काम है. हमें अच्छा नाला चाहिए. इसी बीच डीएम ने ईओ और इंजीनियर को फटकार लगाई. साथ ही कार्य की गुणवत्ता में सुधार लाने की हिदायत दी और इंजीनियर और ठेकेदार से बोले कि इसी नाले में डुबो देंगे. सही हो जाओगे.
मामले में DM ने कही ये बात
हरदोई डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने कहा, हम नघेटा रोड पर खड़े हैं, जहां नगर पालिका 220 मीटर लंबा नाला बना रही है. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि नाले की कनेक्टिविटी खराब है, जिससे पानी की निकासी सही से नहीं हो रही. मैंने निर्देश दिए हैं कि पानी की निकासी के लिए पंप सेट की संख्या बढ़ाई जाए. निर्माण की गुणवत्ता में भी सुधार की आवश्यकता है. खासतौर पर नाले की फिनिशिंग, दीवार की मोटाई और ढक्कन की गुणवत्ता में. इन खामियों को जल्द से जल्द ठीक किया जाएगा.