रीवा में नशे का तांडव: फ्लाईओवर पर भीषण हादसा, बाल-बाल बची महिला…पुलिस ने एक को दबोचा

रीवा: शहर के कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम के सामने बने फ्लाईओवर पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नशे में धुत युवकों से भरी एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने अचानक नियंत्रण खो दिया और फ्लाईओवर से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और इस हादसे में एक महिला मौत के मुँह से बाल-बाल बची.

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कार सवार युवक शराब के नशे में चूर थे और उनकी लापरवाही ने इस भयानक घटना को जन्म दिया. टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और भारी भीड़ जमा हो गई. हादसे की खबर मिलते ही अमैया थाना प्रभारी हरकत में आ गए. उन्होंने बिना देरी किए अपनी टीम को घटनास्थल पर रवाना किया. पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला, क्षतिग्रस्त कार को चारों ओर से घेर लिया और युवकों में से एक को मौके पर ही दबोच लिया. हालांकि, अंधेरे और अफरा-तफरी का फायदा उठाकर उसके बाकी साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहे.

गिरफ्तार किए गए नशे में धुत युवक को पुलिस ने अपनी बाइक पर बैठाकर थाने पहुंचाया. वहीं, दुर्घटनाग्रस्त कार अभी भी मौके पर पड़ी है. पुलिस का मानना है कि कार की गहन तलाशी में और भी कई संदिग्ध चीजें मिल सकती हैं, जिससे इस मामले की परतें खुल सकती हैं. पुलिस फरार हुए बाकी युवकों की तलाश में जुट गई है.

Advertisements
Advertisement