उदयपुर:- जिले मे नशाखोरी के गिरफ्त मे युवा वृद्ध के साथ ही लड़कियों की भरीदारी भी बढति ही जा रही है, तथा कई सारे कैफ़े और रेस्टोरेंट संचालक अवैध तरीके नशा परोसते सरेआम देखे जा सकते है. इनपे रोक लगाने के लिए जिला पुलिस अधिकक्षक ने सभी थानो को सख्त निर्देश दे रखे है.
नशाखोरी के अवैध व्यापार को रोकने के लिए जिला स्पेशल टीम के साथ ही मुखबिर की भी मदद ली जाती है. इसी मामले मे जिले की सूरजपोल थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने मुखबिर के द्वारा मिली सुचना के अनुसार रविवार देर रात एक अवैध हुक्का बार के खिलाफ छापामार कार्रवाई की.
बार संचालक को गिरफ्तार कर 10 हुक्का, 9 बीयर और 2 शराब की बोतल सहित हुक्के के फ्लेवर बरामद किए हैं। सूरजपोल थानाधिकारी रतनसिंह चौहान ने बताया कि आरोपी संचालक विकास साहू को गिरफ्तार किया गया है. थानाधिकारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दुर्गा नर्सरी रोड पर द क्रिस्टल कैफे एड रेस्टोरेंट में अवैध हुक्का और शराब का सेवन कराया जा रहा है.
सूचना पर सूरजपोल थाना पुलिस और डीएसटी की टीम मौके पर पहुंची। जहां से अवैध हुक्का और शराब की बोतलें बरामद की। आरोपी के पास इसका कोई वैध लाइसेंस नहीं था. ऐसे में उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने आगे कार्रवाई शुरू कर दी है.