नशे की लत ने ली एक और जान…परिजनों ने शराब पीने के लिए किया मना, तो युवक ने खाया जहर

भोपाल। अरेरा हिल्स क्षेत्र में एक युवक ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। युवक शनिवार दोपहर को अपने घर शराब पीकर पहुंचा था। स्वजनों ने उसे समझाइश दी तो वह उनसे विवाद करने लगा और कुछ देर बाद अपने कमरे में चला गया। काफी देर तक बाहर नहीं निकला तो पत्नी कमरें पहुंची, जहां उसने पति को उल्टियां करता देखा।

अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत

स्वजनों ने इलाज के लिए युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान शनिवार देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार पुलिस के अनुसार 32 वर्षीय गोलू धाकड़ बिड़ला मंदिर के पास ओमनगर बस्ती में रहकर प्राइवेट काम करता था।

नशे में अक्सर करता था विवाद

स्वजनों ने पुलिस को बताया कि गोलू शराब पीने आदी था। नशे में धुत होकर अक्सर स्वजनों से विवाद करता था। शनिवार को नशे की हालत में उसने जहर खा लिया था, पुलिस ने अब तक स्वजनों के आधिकारिक बयान दर्ज नहीं किए हैं, जिससे खुदकुशी का स्पष्ट कारण सामने नहीं आयाहै।

 

Advertisements