सहारनपुर में नशे की लत ने बनाया हैवान : पैसे ना मिलने पर बुजुर्ग महिला की कर दी हत्या, फिर घर में रखे जेवर और नगदी ले भागा

सहारनपुर में नशे की लत के चलते एक युवक ने पहले लूट की और फिर अपनी ही रिश्तेदार बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्या आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से पुलिस ने सोने-चांदी के आभूषण और करीब 40 हजार रुपये भी बरामद किए हैं.

Advertisement

दरअसल, यह घटना थाना कुतुबशेर क्षेत्र की है, जहां नशे का आदी एक युवक देर रात अपनी दूर की दादी के घर पहुंचा और स्मैक खरीदने के लिए पैसे मांगने लगा. बुजुर्ग महिला ने जब पैसे देने से इनकार कर दिया तो गुस्से में आकर आरोपी ने डंडे से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

 

इसके बाद आरोपी ने घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण और नकदी लूटकर फरार हो गया. इस मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले का खुलासा एसपी सिटी वियोम बिंदल ने प्रेस वार्ता के दौरान किय.

 

Advertisements