चंदा बसूली के लिए नशेड़ियों की नई चाल: साधु का भेष, मंदिर का नाम!

श्योपुर : जिले के कराहल थाना क्षेत्र के कराहल के नोनार सरकार धाम के नाम से नशेड़ियों के द्वारा चंदा बसूली का काम शुरू कर दिया गया है. नशेड़ी सबसे पहले साधु संतों का भेष बनाकर लोगों के साथ पहुंचते है उसके बाद कराहल के नोनार सरकार धाम के नाम से अनाज और चंदा बसूली करने का काम कर रहे है.

Advertisement

 

नोनार सरकार धाम के महंत का कहना है कि कुछ नशेड़ी साधु संतों का भेष बनाकर गांव गांव जाकर लोगों से अनाज और चंदा बसूली करने का काम कर रहे है. जबकि कराहल के नोनार सरकार धाम में किसी भी प्रकार का कोई भंडारा या यज्ञ नहीं हो रही है. महंत ने बताया कि अगर इस प्रकार के लोग आते हैं तो तत्काल उनको पकड़े और इसकी सूचना पुलिस को दे.

 

नशेड़ी धर्म के नाम और मंदिर को चंदा बसूली के लिए बदनाम करने की कोशिश कर रहे

नशेड़ी साधुओं का भेष बनाकर गांव गांव में घूम रहे है.बह नशेड़ी धर्म के नाम और मंदिर को बदनाम करने की भरपूर कोशिश कर रहे है.जब इस मामले की जानकारी महंत गोपाल महाराज को लगी तो उन्होंने तत्काल मीडिया को अवगत कराया और उन्होंने इस तरह के लोगों पर लगाम लगाने के लिए तत्काल पुलिस को सूचित करे और उन्हें किसी भी प्रकार की चंदा बसूली न दे.

महंत ने लोगों से की अपील न करें दान,नशेड़ी बदनाम करने की कर रहे कोशिश

कराहल के नोनार सरकार धाम के महंत गोपाल महाराज ने मीडिया के माध्यम से बताया कि कराहल के नोनार सरकार धाम को बदनाम और अपने नशे के लिए कुछ बदमाश लोग साधु संतों का भेष बनाकर गांव गांव जाकर चंदा बसूली कर रहे है।बदमाश गांव गांव जाकर लोगों से अनाज व पैसों की मांग कर रहे है.

 

जबकि नोनार सरकार धाम पर किसी भी प्रकार का कोई भंडारा या यज्ञ नहीं चल रही है।मीडिया के सवाल के बाद उन्होंने कहा कि मंदिर की छवि को धूमिल करने वाले लोगों के खिलाफ बह थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराएंगे जिससे बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे.धर्म के नाम पर मांगना यह अच्छी बात नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी भक्त अगर दान करना चाहता है तो बह खुद मंदिर या अन्य जगहों के मंदिर पर दान करे परंतु नशेड़ियों को कोई भी दान न दे इसकी सूचना तत्काल भक्त पुलिस को दे जिससे यह पुलिस की गिरफ्त में हो.

Advertisements