Left Banner
Right Banner

महासमुंद में नशीली दवाओं का भंडाफोड़:कफ सिरप और टैबलेट की तस्करी करते 9 आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

महासमुंद में सिटी कोतवाली और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रतिबंधित कफ सिरप और नशीली टैबलेट के साथ 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

मुखबिर की सूचना पर टीम ने महासमुंद के दलदली रोड स्थित नयापारा निवासी प्रवीण साहू को पकड़ा गया। उसके पास से 1300 ML कोडीन फॉस्फेट ट्रिप्रोलिडाइन सिरप और एक बटन चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में प्रवीण ने खुलासा किया कि नशीली दवाएं ओडिशा के पदमपुर, बरगढ़ निवासी सुशांत प्रधान से मिलती थीं।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

टीम ने ओडिशा से सुशांत को गिरफ्तार किया। उसके पास से 50 स्ट्रीप में कुल 500 नाइट्रोजापाम टैबलेट मिलीं। इसके अलावा नशीली दवाओं की तस्करी और सेवन में शामिल 7 अन्य आरोपियों को भी पकड़ा गया। इनमें रायपुर के विभिन्न इलाकों के रहने वाले टी. बजरंग, सोनू साहू, जनक बघेल, अमित यादव, सचिन ध्रुव, शुभम साहू और कुनाल फेकर शामिल हैं।

सभी आरोपियों पर नारकोटिक्स एक्ट की धारा 21(सी), 22 और 27 के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रवीण साहू पर अतिरिक्त रूप से आर्म्स एक्ट की धारा 25 भी लगाई गई है।

Advertisements
Advertisement