पलारी में नशा मुक्ति अभियान: सरपंच ने दिलाई शराबबंदी की शपथ, रैली से किया जागरूक

बलौदाबाजार जिले के पलारी विकासखंड के ग्राम पंचायत बम्हनी में सोमवार (16 सितंबर) को सरपंच भूपेंद्र देवांगन के नेतृत्व में नशा मुक्ति अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर गांव की सैकड़ों महिलाओं ने एकजुट होकर शराबबंदी और जुआ बंदी को सफल बनाने की शपथ ली।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अब गांव में किसी भी प्रकार की अवैध शराब की बिक्री, खुलेआम शराब का सेवन, चौक-चौराहों पर जुआ खेलना और खुले में डिस्पोजल गिलास तथा पानी बेचने जैसी गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

ग्रामवासियों ने संकल्प लिया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।

महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए निकाली रैली

अभियान के तहत महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए एक रैली भी निकाली। इस दौरान शराबबंदी के समर्थन में माहौल बनाया गया। गांव की गलियों में निकली रैली में “गांव को नशा मुक्त बनाना है”, “अवैध शराब बंद करो” और “जुआखोरी खत्म करो” जैसे नारे गूंजते रहे।

बैठक में यह चेतावनी भी दी गई कि जो लोग पहले शराब या जुए से जुड़े रहे हैं, यदि वे दोबारा ऐसे किसी मामले में पकड़े जाते हैं, तो उन्हें सीधे पुलिस और प्रशासन के हवाले किया जाएगा।

इस मुहिम को मजबूत बनाने की अपील

सरपंच देवांगन ने कहा कि समाज के विकास और युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए नशा मुक्ति अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी ग्रामवासियों से इस मुहिम को मजबूत बनाने और एक आदर्श गांव की स्थापना में सहयोग करने की अपील की।

इस कार्यक्रम में उपसरपंच रमेश गृतलाहरे, सचिव ओमप्रकाश पटेल, पत्रकार फागु राम सेन, गिधपुरी पुलिस स्टाफ, भारत वाहनी महिला समूह की अध्यक्ष पार्वती निषाद, उपाध्यक्ष पुष्पा देवांगन, सचिव दुर्गा तोन्देकर, कोषाध्यक्ष रानी बैरागी सहित

गंगाबाई, मीनाबाई, दूरपति, चांदनी, रमेश, लक्ष्मीबाई, हीराबाई, शशि बैरागी, सुभद्रा देवांगन, पूनम ध्रुव, पंचराम पटेल, रामायण बैरागी, हरिलाल पटेल, रामजी, लीलाराम, भूपेंद्र देवांगन, खेलावन ध्रुव, बिन्दा सोतवा, दुर्गा माहेश्वरी, सुनीता, लाली, सावित्री, ललिता, त्रिवेणी, पार्वती, पीलाबाई, पुष्पा, सरिता और स्कूल के स्कूली बच्चे व शिक्षक उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisement