धमतरी : जिले में नशे के कारोबार बढ़ता ही जा रहा है,जिसके चलते कई अपराधिक मामले भी सामने आए हैं.इस दौरान कुरूद पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है जहां नशे का कारोबार कर रहे तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
वहीं पकड़े गए आरोपियों की तलाशी के दौरान उस वक्त पुलिस हैरान रह गई,जब आरोपियों के पास से एक गन भी बरामद किया गया.बताया जा रहा है कि कुरूद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कुछ लोगों के द्वारा नया कृषि उपज मंडी के पास नशीली दवाइयां की बिक्री की जा रही है.
जिसपर कुरूद पुलिस द्वारा बताए गए जगह पर रेड कार्रवाई की गई. जहां टिकेन्द्र साहू उर्फ टिल्लू उम्र 18 वर्ष, जयप्रकाश साहू उर्फ गोलू उम्र 23 वर्ष और गुलशन साहू उम्र 18 वर्ष सभी निवासी कुरूद को कार से नशीली दवाई बिक्री करते हुए रंगे हाथ पकड़ा.
वहीं पुलिस द्वारा पकड़े गए युवकों की तलाशी ली गई. जिस पर पुलिस ने कल 288 नाग नशीली दवाई एक देसी कट्टा पांच जिंदा कारतूस और दो धारदार चाकू को बरामद किया गया.पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों से देसी कट्टा और कारतूस के बारे में पूछताछ कर रही है.बरहाल पुलिस ने बरामद किए गए सामानों को जप्त किया है और तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.