Left Banner
Right Banner

जांजगीर में नशे के सौदागरों का पर्दाफाश: बलौदा पुलिस ने धर दबोचा गिरोह

जांजगीर-चाम्पा की बलौदा पुलिस ने नशीली सिरप और नशीले टेबलेट के साथ 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से 215 नग नशीली सिरप और 480 नशीले टेबलेट बरामद किया है.3 बाइक को पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से जब्त किया है.

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की है. 6 आरोपी मिलेस सूर्यवंशी, अल्ताफ अली, संदीप देवांगन, कृष्णा साहू, करण कश्यप, राजू कहरा जांजगीर-चाम्पा जिले के और 1 आरोपी हरीश पटेल कोरबा जिले के रहने वाले हैं.

दरअसल, बलौदा पुलिस को सूचना मिली कि रसौटा गांव के मोड़ के पास कुछ लोगों द्वारा नशीली सिरप और टेबलेट को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश की जा रही है.

इस पर पुलिस ने टीम बनाकर दबिश दी और मौके से 7 आरोपी मिलेस सूर्यवंशी, अल्ताफ अली, संदीप देवांगन, कृष्णा साहू, करण कश्यप, राजू कहरा और हरीश पटेल को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले में NDPS की धारा 21 ( ख ), 22 के तहत जुर्म दर्ज किया है.

इस कार्रवाई में बलौदा थाना के निरीक्षक अशोक वैष्णव, उनि पारस पटेल प्रभारी साइबर सेल, उनि भवानी सिंह चौकी प्रभारी पंतोरा, उनि राजेश कुमार शाह थाना बलौदा साइबर सेल जांजगीर से सउनि विवेक कुमार सिंह, प्रआर मनोज तिग्गा, विवेक सिंह, आर. प्रदीप दुबे, गिरीश कश्यप, रोहित कहरा, आनंद सिंह, अर्जुन यादव, शहबाज अहमद एवं थाना बलौदा से प्रधान आरक्षक गजाधर पाटनवर का सहयोग रहा.

 

Advertisements
Advertisement