रीवा में नशे का अड्डा ध्वस्त! कबाड़ी मोहल्ले पर पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन

रीवा : पुलिस ने नशे के अवैध कारोबारियों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है.शहर के कुख्यात कबाड़ी मोहल्ले में, जो सालों से नशीले पदार्थों का गढ़ बना हुआ था, पुलिस ने एक जबरदस्त दबिश देकर इस नेटवर्क को हिलाकर रख दिया है.

 

सुबह-सुबह पुलिस महानिरीक्षक (IG) गौरव राजपूत और पुलिस अधीक्षक (SP) विवेक सिंह के सख्त निर्देशों पर भारी पुलिस बल ने इस मोहल्ले में धावा बोल दिया.इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया.ऑपरेशन के बाद, आईजी गौरव राजपूत सहित एएसपी आरती सिंह और सीएसपी रितु उपाध्याय जैसे वरिष्ठ अधिकारियों ने खुद मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.

 

 

इस महाअभियान के दौरान पुलिस ने बड़ी संख्या में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाली महिलाओं को गिरफ्तार किया.पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में कोरेक्स और गांजा जैसा अवैध माल भी बरामद किया, जिससे इस रैकेट की जड़ें हिल गईं.

 

आईजी गौरव राजपूत ने चेतावनी दी कि इस तरह के अवैध धंधों में शामिल सभी ठिकानों की पहचान कर ली गई है और यह तो बस शुरुआत है.उन्होंने साफ कर दिया है कि भविष्य में भी नशे के सौदागरों के खिलाफ ऐसी ही कठोर और निर्णायक कार्रवाई जारी रहेगी.रीवा पुलिस ने यह संदेश दिया है कि नशे के कारोबार को अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Advertisements