Vayam Bharat

मोहब्बत की दुकान में नशे का सामान मिल रहा, दिल्ली ड्रग्स का आरोपी कांग्रेस का सदस्य- बीजेपी का बड़ा हमला

हरियाणा में विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है. वोटिंग से 2 दिन पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि दिल्ली में 5 हजार करोड़ रुपये के इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट में बड़ा खुलासा हुआ है. सिंडिकेट के साथ पकड़ा गया तुषार गोयल कांग्रेस के यूथ कांग्रेस की RTI सेल का चीफ है और राहुल गांधी ने इसकी नियुक्ति की थी. तुषार के हुड्डा परिवार से भी अच्छे संबंध हैं.

Advertisement

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि तुषार गोयल जो पकड़ा गया है वो कांग्रेस का नेता है. तुषार गोयल की फोटो कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के साथ दिखती रही है. क्या कांग्रेस में ड्रग्स पैडलर्स का पैसा है? दिल्ली में जो पैसा बरामद हुआ है क्या इसकी जानकारी कांग्रेस पार्टी को थी? उन्होंने कहा कि जबाब हरियाणा प्रदेश कांग्रेस से भी चाहिए और हुड्डा परिवार से चाहिए.

बीजेपी के आरोप पर कांग्रेस की सफाई

दूसरी ओर, बीजेपी की ओर से आरोप लगाए जाने के बाद कांग्रेस की ओर से सफाई भी आई है. तत्कालीन यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने टीवी 9 को बताया कि तुषार गोयल को दो साल पहले ही कांग्रेस पार्टी से हटाया जा चुका है, अब वो पार्टी का सदस्य ही नहीं है. यूथ कांग्रेस जल्द ही इस बारे में विस्तृत प्रेस रिलीज कांग्रेस करेगी. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि अब यह बात साफ हो गई है कि राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान में अभी तक नफरत के सामान बेची जा रही थी, लेकिन अब नशे का सामान भी बेचने लगे हैं.

कहीं ये पैसा चुनाव में तो नहीं हो रहा था इस्तेमालः बीजेपी

बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली में 5600 करोड़ की ड्रग्स बरामद हुई. जबकि मनमोहन सरकार के 10 साल के कार्यकाल में सिर्फ 768 करोड़ का ड्रग्स पकड़ा गया. ड्रग्स सिडिंकेट के साथ पकड़ा गया तुषार गोयल कांग्रेस के यूथ कांग्रेस की RTI सेल का चीफ है. उन्होंने कहा कि राहुल ने खुद पत्र जारी कर तुषार की नियुक्ति की थी जिसकी प्रति भी मौजूद है.

हरियाणा चुनाव से तार जोड़ते हुए सुधांशु ने कहा कि आज देश की हर जनता का ये राइट टू इन्फॉर्मेशन है कि कांग्रेस प्रमुख और दीपेंद्र हुड्डा, कैसे वेणुगोपाल के साथ इसकी तस्वीरें सामने आई हैं. यही नहीं इसके मोबाइल से दीपेंद्र हुड्डा का मोबाइल नंबर क्यों बरामद हुआ है. यह पैसा किस मकसद के लिए था कहीं इसका इस्तेमाल चुनाव के लिए तो नहीं हो रहा था.

दुबई तक जुड़े ड्रग्स के तार

आरोपी तुषार ने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर खुद को कांग्रेस से जुड़ा बताया है. उसके प्रोफाइल में RTI सेल चेयरमैन, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस लिखा है. आरोपी ने डिग्गी गोयल नाम से सोशल मीडिया पर प्रोफाइल बनाया हुआ है. खुद तुषार गोयल ने स्पेशल सेल की पूछताछ में इसका खुलासा किया कि वो कांग्रेस दिल्ली की RTI सेल का प्रमुख था.

साल 2022 में 5000 करोड़ की कोकीन के तार दुबई से भी जुड़े पाए गए हैं. इसमें दुबई के एक बड़े कारोबारी का नाम आया है. स्पेशल सेल की जांच में यह बात सामने आई कि वह कोकीन का बड़ा सप्लायर है. दुबई D कंपनी का एक सेफ जोन है ड्रग्स की खरीद फरोख्त को लेकर एजेंसियों को अच्छी तरह पता है. ऐसे में D कंपनी और दुबई से इस 5000 करोड़ की कोकीन के तार जुड़ना इस एंगल पर स्पेशल सेल की पूछताछ जारी है.

इस जांच में मुंबई कनेक्शन भी सामने आया है क्योंकि इसकी एक बड़ी खेप को मुंबई जाना था. अब सवाल यह भी उठता है कि तो आखिर मुंबई में कौन थे इसके यूजर्स. कोकीन के खेप को किन हाइप्रोफाइल लोगों को सप्लाई होना था. मामले की तफ्तीश जारी है.

Advertisements