सहारनपुर: पुलिस ने एक नशा तस्कर को अरेस्ट किया है. आरोपी के पास से 102 ग्राम चरस बरामद हुई है. आरोपी हरियाणा से चरस लाकर नशेड़ियों को सप्लाई करता था. आरोपी ने बताया कि वो अपनी जरूरतें और शोक पूरा करने के लिए चरस की तस्करी करता था। चरस बेचकर अपना खर्च चलाता था. मामला थाना मंडी कोतवाली का है.
थाना कोतवाली मंडी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नशा तस्कर आकाश उर्फ भोला को अरेस्ट किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को जुल्मगढ़ शंकलापुरी रोड पर दबोचा है. आरोपी के पास से 102 ग्राम अवैध चरस और एक स्कूटी बरामद की गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
आरोपी आकाश ने पूछताछ में बताया कि वो नशे का आदी है और हरियाणा से चरस लाकर स्थानीय नशेड़ियों को बेचता था. इस अवैध कारोबार से जो मुनाफा होता, उसे वह अपनी जरूरतें और शौक पूरा करने में खर्च करता था. आरोपी ने कहा कि वह जिस व्यक्ति से चरस लाता था, उसकी पहचान के बारे में कोई जानकारी नहीं है.