छत्तीसगढ़ की चर्चित हाईप्रोफाइल ड्रग्स सप्लाई केस में आज नव्या मलिक और विधि अग्रवाल समेत सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस लगातार ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़े लोगों पर नकेल कस रही है।
दरअसल, इससे पहले 6 सितंबर को आरोपी नव्या मलिक और विधि अग्रवाल की 2 दिन की रिमांड खत्म होने बाद स्पेशल कोर्ट में पेश किया था। सुनवाई के बाद कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 15 सितंबर तक की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा था।
अब तक इस केस में पुलिस ने 2 लड़कियों समेत सोहेल खान, अयान परवेज, ऋषिराज टंडन, जुनैद अख्तर, हर्ष आहूजा और मोनू विश्नोई को गिरफ्तार किया है। इन सभी की भी आज कोर्ट में पेशी है।
करीब 850 रईसजादे ड्रग्स नेटवर्क के संपर्क में थे
जांच में पता चला कि करीब 850 रईसजादे ड्रग्स नेटवर्क के संपर्क में थे। जिनमें होटल कारोबारियों और राजनेताओं के बेटों तक के नाम शामिल हैं। पुलिस अब इस नेटवर्क को बेनकाब करने की तैयारी में है। जल्द ही कई बड़ी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
इन आरोपियों से हुई पूछताछ
पाकिस्तानी ड्रग्स और दिल्ली के MDMA ड्रग्स सप्लाई केस में 2 युवतियां भी शामिल थीं। अब तक गिरफ्तार आरोपियों में पुलिस ने सबसे ज्यादा पूछताछ पंजाब निवासी लवजीत सिंह, रायपुर निवासी रुपिंदर उर्फ पिंदर सिंह उर्फ पाब्लो और रायपुर निवासी नव्या मलिक से की थी।
लवजीत और रुपिंदर से पुलिस को हेरोइन खरीदने वालों की और नव्या मलिक से MDMA खरीदने वाले रसूखदारों की जानकारी मिली है। पुलिस ने इनकी जानकारी जुटा रही है। सभी से पूछताछ होगी और अवैध कारोबार में मदद करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
ड्रोन से ड्रग्स की बॉर्डर पार सप्लाई
पुलिस के अनुसार, पिंदर पाकिस्तान की ड्रग्स ड्रोन के माध्यम से बॉर्डर पार करवाता था, फिर उसके सिंडिकेट में काम करने वाले लड़के बॉर्डर इलाकों से ड्रग्स सिंडिकेट के ठिकानों तक पहुंचाते थे। इन ठिकानों से माल ट्रकों के माध्यम से राजधानी रायपुर समेत देश भर में भेजा जाता था।
ट्रक से माल भेजने पर जब कार्रवाई शुरू हुई, तो अपने सिंडिकेट के लड़कों को माल के साथ पहले दिल्ली और फिर रायपुर भेजता था। कई बार रायपुर में सक्रिय लड़कों को माल लेने के लिए दिल्ली बुलाता था और दिल्ली-पंजाब का माल है बोलकर हेरोइन बेचते थे।
पिंदर के सिंडिकेट के 17 से ज्यादा आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। इस सिंडिकेट के कई आरोपी अंडर ग्राउंड है। उनकी तलाश पुलिस कर रही है। पिंदर का हेरोइन रायपुर में खपाने वाले सुवित श्रीवास्तव के अकाउंट से पुलिस को 600 से ज्यादा ग्राहकों की जानकारी मिली है। इन ग्राहकों के अकाउंट का फ्रीज करवाकर पुलिस आगे की जांच कर रही है।
इन इलाकों के रईसजादे शामिल
नव्या के खुलासे के बाद पुलिस ने शंकर नगर, पेंशनबाड़ा, समता कॉलोनी, राजेंद्र नगर, वीआईपी रोड, कटोरा तालाब, संतोषी नगर, देवेंद्र नगर और तेलीबांधा के कई बड़े कारोबारियों और रसूखदारों की सूची तैयार की है।
इस तरह चलता था नशे का कारोबार
आरोपियों ने बताया कि, नशे का कारोबार पहले वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए चलता था। बाद में केवल परिचित ग्राहकों को ही सप्लाई दी जाती थी। एडवांस लेकर होटल, पब, बार या आफ्टर पार्टी में डिलीवरी की जाती थी। इन पार्टियों में वही लोग शामिल होते थे, जो ऑनलाइन फॉर्म भरकर एंट्री पाते थे।