छत्तीसगढ़ की बलौदाबाजार पुलिस ने पश्चिम बंगाल से नशीली दवाओं की तस्करी वाले युवक को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है। यह मामला सिमगा थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, 10 जुलाई को पुलिस ने सिमगा मेन रोड से तीन आरोपियों को पकड़ा था। जिनके पास से 3900 नाइट्रोसन-10 टैबलेट, एक स्कूटी और मोबाइल बरामद किया गया था। जब्त टैबलेट की कीमत 24,180 रुपए आंकी गई थी।
आरोपी को पकड़ने वेस्ट बंगाल पहुंची थी पुलिस
जांच में पता चला कि गिरफ्तार आरोपियों को नशीली दवाइयां पश्चिम बंगाल से सप्लाई किए जा रहे थे। जिसके बाद पुलिस टीम ने हावड़ा, कोलकाता में छापेमारी की। जहां से मुख्य सप्लायर शेख शहाबुद्दीन उर्फ बाबू भाई (35) को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में सप्लाई की बात कबूली
पूछताछ में उसने सिमगा में पकड़े गए आरोपियों को नशीली टैबलेट सप्लाई करने की बात स्वीकार की। इस मामले को एनडीपीएस एक्ट की धारा 21बी के तहत दर्ज किया गया है। हालांकि, आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।