पुलिस की नाक के नीचे नशे का धंधा, मानवाधिकार संगठन ने दी सख्त चेतावनी

 

Advertisement

 

मिर्जापुर : जिले में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री को लेकर हो हल्ला तो अक्सर मचते रहें हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल होता आया है, लेकर पुलिस की तमाम धर-पकड़ की कार्रवाई के बाद भी न तो अवैध मादक पदार्थों की बिक्री में जुटे लोगों की सेहत पर असर पड़ा है ना ही यह कारोबार बंद होने का नाम ले रहा है.

शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण के कार्यकर्ताओं ने दो टूक चेतावनी देते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा है यदि देहात कोतवाली सहित अन्य थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाते हुए इसमें संलिप्त लोगों पर कार्रवाई न हुई तो वह विशाल प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे.

संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे एडवोकेट ने मिर्जापुर जनपद के देहात कोतवाली अंतर्गत सिटी ब्लॉक के सामने छिवलहा महावीर मंदिर के पीछे बसंत बहार मैरिज लान के बगल में देहात कोतवाली पुलिस के सहयोग से व्यापक पैमाने पर मादक पदार्थ हीरोइन व गांजा की बिक्री का बड़ा आरोप लगाते हुए इसे तत्काल बंद करने एवं मादक पदार्थ माफियाओं के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग को लेकर जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करके उन्हें इस संदर्भ में ज्ञापन पत्र सौंपा.

 

बताया कि अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण द्वारा 8 जनवरी 2025 को भी इस संदर्भ में पत्र दिया गया था, लेकिन देहात कोतवाली के हल्का चौकी इंचार्ज द्वारा मादक पदार्थ माफियाओं से मिलकर मामले को रखा दफा कर दिया गया. आज भी क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर मादक पदार्थों की बिक्री हो रही है.

उन्होंने कहा कि मिर्जापुर जनपद पूरी तरीके से मादक पदार्थों के अवैध बिक्री का केंद्र बना हुआ है. शिकायत करने पर शिकायत की जांच ना करके माफियाओं से मिलकर फर्जी रिपोर्ट लगाया जा रहा है. उन्होंने मिर्जापुर जनपद में गांजा एवं हीरोइन की बिक्री को तत्काल प्रतिबंधित करने एवं इसकी बिक्री करने वालों के खिलाफ कठोरता कार्रवाई की मांग किया.

उन्होंने इस संदर्भ में पुलिस उप महानिदेशक विंध्याचल परिक्षेत्र एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को भी पत्र लिखकर इसकी जांच देहात कोतवाली पुलिस से ना करा कर किसी उच्च स्तरीय टीम से इसकी जांच करने की मांग किया. चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के अंदर मादक पदार्थों की बिक्री देहात कोतवाली के साथ पूरी जनपद मिर्जापुर में नहीं बंद हुआ तो अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण इकाई मिर्जापुर विशाल प्रदर्शन जिला मुख्यालय पर करेगी.

अवैध शराब, गांजा व हेरोइन के लिए सरनाम हैं यह इलाके

मिर्जापुर जिले में अवैध शराब, गांजा व हीरोइन का कारोबार कोई नई बात नहीं है. जिले का शायद ही कोई ऐसा कोना हो जो इससे अछूता हो. बात करें मिर्ज़ापुर नगर के तो शुक्लहां, महुअरियां, सबरी, विंध्याचल, देहात कोतवाली क्षेत्र का हनुमान पडरा, राजगढ़ थाना क्षेत्र का कंजड़ बस्ती, लालगंज कोतवाली क्षेत्र का खजुरी कंजड़ बस्ती अवैध शराब, गांजा व हेरोइन के लिए बदनाम है.

 

जहां काफी लंबे समय से अवैध मादक पदार्थों का कारोबार फलता-फूलता हुआ आया है. अहम सवाल यह है कि पुलिस और आबकारी विभाग की धर-पकड़ अभियान के बाद भी इसे जड़ से समाप्त नहीं किया जा सका है. कहा जाता है कि इस धंधे में सफेदपोशों से लेकर प्रभावशाली लोगों का संरक्षण मिलने के कारण इस कारोबार का तरीका बदलता रहा है लेकिन कारोबार बंद नहीं हो पाया है.

Advertisements