रायपुर पुलिस ने ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़े 4 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी लंबे समय से हेरोइन–MDMA बेचने वाले सिंडिकेट से जुड़े हुए थे। आरोपियों से एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (एसीसीयू) के अफसर पूछताछ कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, विधि अग्रवाल (27), सोहेल खान (29), जुनैद अख्तर (28) और ऋषीराज टंडन को गिरफ्तार किया है। रायपुर पुलिस के अधिकारी आरोपियों के संबंध में खुलासा जल्द करेंगे। अधिकारियों का कहना है कि, जल्द ही इस नेटवर्क से जुड़े कई और बड़े चेहरे बेनकाब हो सकते हैं।
बता दें कि, ड्रग्स बेचने वाले आरोपियों पर पुलिस ऑपरेशन निश्चय चला रही है। अब तक 30 से ज्यादा आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
पहले की कार्रवाई में बरामदगी
पुलिस की पिछली कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपियों के पास से हेरोइन, एमडीएमए, एक लग्जरी कार, मोबाइल, तौलने की मशीन, एक पिस्टल और 82 जिंदा कारतूस जब्त किए गए थे। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपियों के संपर्क में कुछ कारोबारी, राजनीतिक व्यक्तित्व और अधिकारी भी रहे हैं।
इन सबकी जानकारी पुलिस अब एकत्रित कर रही है। जांच टीम का कहना है कि आने वाले दिनों में इन सभी से पूछताछ की जाएगी। जो भी इस ड्रग्स नेटवर्क से जुड़ा पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
भास्कर की खबर के बाद अफसर हरकत में
रायपुर में बड़े पैमाने पर ड्रग्स की खपत हो रही थी। इसके शिकार युवा हो रहे थे। टीम को इस नेटवर्क की जानकारी मिली। पड़ताल के बाद होटल और कारों में ड्रग्स का सेवन कर रहे कुछ युवकों की खबर प्रकाशित की गई। रिपोर्ट सामने आने के बाद अफसरों ने तुरंत एक्शन लिया और जांच तेज कर दी।